चंडीगढ़/अमृतसर/नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों के कई अलर्ट के बावजूद सिखों के सबसे पवित्र शहर अमृतसर में निरंकारी डेरे पर ग्रेनेड हमले और उसमें तीन लोगों की मौत ने सूबे में सुरक्षा बंदोबस्त की पोल खोलकर रख दी है. पुलिस को शक है कि इसमें विदेशी कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है, लेकिन इस हमले में आतंकी जाकिर मूसा के संबंध से इनकार कर रही है. लेकिन ये हमला तब हुआ है जब बीते चार दिनों में खुफिया एजेंसियों ने दो बार आतंकी हमले के अलर्ट जारी किए. इससे साफ जाहिर होता है कि फिलहाल पुलिस कुछ छिपाने में जुटी है.
आपको बता दें कि बीते बुधवार की सुबह मीडिया के पास ये खबर आई है कि पंजाब के गुरदासपुर और पठानकोट में एक गाड़ी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है और उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी की जा रही है. तब पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा पठानकोट ओर गुरदासपुर के पुलिस चीफ के साथ लगातार संपर्क में थे. खास बात ये है कि मंगलवार की देर रात एक इनोवा गाड़ी छीनी गई थी.
दिल्ली की सुरक्षा भी बढ़ाई गई
अमृतसर के ताजा हमले का असर ये है कि दिल्ली में संत निरंकारी समागम भवन की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है. अतिरिक्त सुरक्षाबल लगाए गए हैं. सबके जेहन में सवाल है कि जब पंजाब में अलर्ट के बावजूद इतना बड़ा हमला हो गया और कट्टरपंथी अपने मंसूबे में कामयाब हो गए, तो राजधानी दिल्ली में किसी भी प्रकार की चूक ना होने पाए.
क्या थे अलर्ट?
पहला अलर्ट चार दिन पहले 14 नवंबर यानि बुधवार को आया. दूसरा अलर्ट दो दिन पहले यानि शुक्रवार को आया और हमला आज रविवार को अंजाम दिया गया. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि आतंकी दहशत फैलाने के नापाक इरादे में लगे हुए हैं. इस काम के लिए कश्मीर के तीन आतंकी संगठनों को मिलकर काम करने के लिए कहा गया है. अलर्ट में जम्मू, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत चुनावी रैलियां वाले इलाके निशाने पर हैं.
हमले में अलकायदा के संगठन शामिल
इस हमले की साजिश अलकायदा के लिंक ग्रुप अंसार गजवात अल हिंद ने रची है. इसमें लश्करे तैयबा का जीनत उल इस्लाम भी शामिल है. दो दिन पहले अलर्ट में बताया गया कि जाकिर मूसा के कहने पर उसके साथी रेहान ने कई जगहों की रेकी है. जाकिर मूसा अंसार गजवात अल हिंद का भारतीय मुखिया है.
अमृतसर में देखा गया था आतंकी जाकिर मूसा
अलर्ट के मुताबिक पंजाब के पुलिसकर्मियों पर फिदायीन हमले की योजना है. रेहान पंजाब में चक्कर लगाकर भी गया था, साथ ही पंजाब और जम्मू में पुलिस के दफ्तरों की कई जगहों की रेकी भी की. खूंखार आतंकवादी जाकिर मूसा और उसके साथियों को अमृतसर में देखा गया था. दरअसल, पठानकोट के माधोपुर में 4 संदिग्धों ने गन पॉइंट पर एक इनोवा गाड़ी छीनी थी, उसके बाद से ही गुरदासपुर, पठानकोट और आस पास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया था.
SSP गुरदासपुर स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से भेजे गए पत्र के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है और बॉर्डर एरिया में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.