नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि इस बार चार नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. इस दौरान लोगों के बीच मास्क भी बांटा जाएगा. साथ ही सरकार पर्यावरण को बेहतर करने के लिए लोगों को पौधा भी देगी जिसे दिल्लीवासी अपने घरों में लगा सकते हैं. अब जब एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो रहा है तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये ऑड-ईवन फॉर्मूला?
क्या होता है ऑड-ईवन नंबर
मैथ्स की भाषा में 1,3,5,7 औऱ 9 को ऑड नंबर कहते हैं. इसी तरह 2,4,6,8 और 0 को इवेन नंबर कहा जाता है.
क्या है ऑड-ईवन फॉर्मूला
अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड (1,3,5,7,9) है तो आप महीने की 3, 5, 7, 9, 11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे. क्योंकि इन तारीखों में ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ईवन (2,4,6,8,0) है तो आप महीने की 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी.
कौन सी गाडियों को मिल सकती है छूट
अब तक दिल्ली सरकार ने जब भी ऑड-ईवन फार्मूला लागू कियी है तो दो पहिया जैसे स्कूटर, बाइक इस दायरे में नहीं आएं. सीएनजी वाहनों पर भी ऑड-ईवन फार्मूला लागू नहीं हुआ था. महिला चालकों के साथ 12 साल के बच्चों को छूट दी गई थी. विकलांगों को भी इस फॉर्मूले से छूट दी गई है.
इस दायरे में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यों के राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और लोकायुक्त जैसे प्रतिष्ठित लोगों की गाड़ियां नहीं आएगी. लेकिन दिल्ली मुख्यमंत्री के वाहन पर यह प्रतिबंध लागू होगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन, मास्क भी बांटेगी केजरीवाल सरकार
डीके शिवकुमार पर बड़ा खुलासा: एजेंसियों को मिले दस्तावेजों में कांग्रेस मुख्यालय में पैसे जमा कराए जाने का जिक्र
इमरान खान की उड़ी खिल्ली, UNHRC में 58 सदस्य देशों के समर्थन का किया था दावा, जबकि हैं केवल 47
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF की कड़ी टिप्पणी, कहा- आर्थिक वृद्धि उम्मीद से ‘काफी कमजोर’
खूबसूरत तस्वीरें: मुंबई में लाल बाग के राजा की विदाई, लोग बोले- बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ...