नई दिल्ली: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमा में दाखिल होने के कई रास्ते बंद हैं. यह रास्ते वो हैं जो दिल्ली को उत्तर प्रदेश से और दिल्ली को हरियाणा से जोड़ते हैं.  आइये जानते है कौन से रास्ते का इस्तेमाल कर आप दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं और दिल्ली से वापस उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंच सकते हैं.


सबसे पहले बात करते हैं उन रास्तों की जिनके जरिए आप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों से दिल्ली में पहुंच सकते हैं. गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली में पहुंचने के प्रमुख तौर पर चार रास्ते हैं पहला NH24 से होते हुए निजामुद्दीन ब्रिज के रास्ते इंडिया गेट की तरफ जाने का. दूसरा गौतम बुद्ध की मूर्ति के पास से मयूर विहार होते हुए दिल्ली में दाखिल होने का. तीसरा नोएडा से डीएनडी के रास्ते दिल्ली में दाखिल होने का और चौथा कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली में दाखिल होने का.


फिलहाल NH24 की बात की जाए तो यहां से दिल्ली में दाखिल होना मुमकिन नहीं है क्योंकि दिल्ली से दाखिल होने वाले रास्ते पर हाईवे के बीचो बीच किसान आंदोलन चल रहा है, किसान धरने पर बैठे हैं. जिसके चलते गाजियाबाद और नोएडा से एनएच 24 का रास्ता अपनाकर दिल्ली में दाखिल होना मुमकिन नहीं है.


वही नोएडा से गौतम बुद्ध की मूर्ति यानी नोएडा गेट के जरिए दिल्ली में दाखिल होने वाले रास्ते से भी दिल्ली में दाखिल होना मुमकिन नहीं है. ये रास्ता भी पूरी तरह से बंद किया गया है. साथ ही नोएडा से डीएनडी होते हुए दिल्ली में दाखिल होना थोड़ा आसान होगा. आपको बता दें, डीएनडी जाने के दो रास्ते हैं एक मयूरविहार दूसरा नोएडा फिल्म सिटी इन दोनों रास्तों से डीएनडी पर प्रवेश किया जा सकता है.


इसके अलावा नोएडा से कालिंदी कुंज और दिल्ली का रास्ता भी खुला हुआ है. अमूमन इस रास्ते का इस्तेमाल वो लोग करते हैं जिनको बदरपुर या सरिता विहार के इलाकों में जाना होता है.


दिल्ली से वापस नोएडा और गाजियाबाद आने के रास्तों का हाल


दिल्ली से वापस नोएडा और गाजियाबाद आने के लिए NH-24 के रास्ता खुला हुआ है. इस रास्ते का इस्तेमाल कर लोग वापस दिल्ली से गाजियाबाद और नोएडा के लिए आ सकते हैं.


इसके अलावा अगर नोएडा जाने के लिए लोग नोएडा गेट यानि गौतम बुद्ध की मूर्ति वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं तो वह रास्ता पूरी तरह से बंद है. अक्षरधाम के पास से ही उस रास्ते को बंद कर दिया गया है और आगे तक जाने की अनुमति नहीं है. ऐसा इसलिये क्योकि नोएडा गेट के पास में किसान धरने पर हैं और इसके चलते दोनों तरफ का रास्ता पूरी तरह से बंद है.


वहीं बात की जाए डीएनडी के जरिए वापस नोएडा आने वाले रास्ते की तो वह रास्ता फिलहाल लोगों के लिए खुला हुआ है. इसी तरह से कालिंदी कुंज से नोएडा या उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाले लोगों के लिए भी फिलहाल रास्ता खुला हुआ है.


यह भी पढ़े.


क्या आप केन्द्रीय कर्मचारी हैं? तो लॉकडाउन के दौरान का नहीं मिलेगा यात्रा भत्ता, जानिए वजह


किसान नेताओं ने ‘भारत बंद’ का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों को दी ये सख्त हिदायत