सुशांत सिंह मौत मामले का उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत से क्या है कनेक्शन? पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला दिन पर दिन नया मोड़ लेता दिख रहा है. वहीं, इस मामले में तरह-तरह के दावे किये जा रहे है. एक दावा ये भी किया जा रहा है कि सुशांत की एक्स मैनेजर की मौत का मामला सुशांत से जुड़ा हो सकता है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे होते जा रहे हैं. सुशांत की मौत की जांच अब CBI के हांथ में है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है कि सुशांत सिंह की मौत में उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की भी कोई भूमिका हो सकती है.
ऐसे में इन दावों की सच्चाई और क्या वाकई सुशांत की मौत में है दिशा का कनेक्शन हैं? यह रिपोर्ट मुंबई पुलिस की मालवानी पुलिस के संबंधित अधिकारियों, क्षेत्रीय क्राइम ब्रांच, दिशा के दोस्तों और परिवार से बातचीत के आधार पर लिखी गई है.
दिशा सालियान को सुशांत की पूर्व मैनेजर बताया जा रहा है. हालांकि दिशा ने सुशांत के लिए कभी भी लंबे समय तक काम नहीं किया. बेहद छोटे प्रोजेक्ट के लिए दिशा, सुशांत से जुड़ी थी. दरअसल दिशा, ऐश्वर्या राय बच्चन कि मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी है. साथ ही ऐश्वर्या राय की फिल्म सरबजीत, ए दिल है मुश्किल, और कुछ और फिल्मों में काम करने के दौरान दिशा ने मैनेजर के तौर पर काम किया था.
दिशा सालियान इवेंट मैनेजमेंट भी देखती थी. एक चीनी मोबाइल कंपनी ने अपने विज्ञापन और फोटोशूट के लिए बॉलीवुड के एक एक्टर को चुना था. यह एक्टर फिटनेस को लेकर मशहूर है. इस फोटोशूट के इवेंट मैनेजमेंट का काम दिशा देख रही है. इस शूट के लिए लगभग 45 लाख की डील हुई थी जिसमे बड़ी रकम इवेंट के लिए दिशा को दी गई थी.
इस बॉलीवुड एक्टर ने ट्विटर पर भारत-चीन तनाव के दौरान चीनी कंपनियों पर निशाना साधते ट्वीट किया कि देश और सेहत के लिए चीनी कम जरूरी है. इस ट्वीट से चीनी मोबाइल कंपनी ने डील रद्द कर दी और दिशा से पैसे वापस मांगने लगे. हालांकि दिशा पैसे लौटने की स्थिति में नहीं थी.
दिशा के साथ दुसरी बड़ी घटना हुई. एक कंपनी ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. यह कंपनी इवेंट में किसी बॉलीवुड स्टार का डांस आयोजन भी चाहती थी. दिशा को बॉलीवुड एक्ट्रेस के डांस के लिए लाखों रुपए अदा किए गए थे. किसी कारणवश बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आखिरी समय मे डांस परफॉरमेंस से मना कर दिया. और यहा भी आयोजक दिशा से पैसे मांगने लगे, दिशा पर एक बार फिर पैसे लौटाने का बोझ बढ़ गया. लॉकडाउन में दिशा को कोई नया काम या प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा था.
8 जून के दिन दिशा अपने मंगेतर के घर गई थी. मुंबई के मलाड के जनकल्याण इलाके में दिशा के मंगेतर ने नया घर लिया था जहा दोस्तों के बीच घर मे छोटी पार्टी रखी गई थी. दिशा, दिशा के मंगेतर के अलावा 3 और लोग थे जिसमें एक लड़की भी थी. पार्टी में खाना, पीना और हार्ड ड्रिंक भी था.
कुछ देर तक चली पार्टी के बाद दिशा ने अपनी तकलीफ और पैसे को लेकर दिक्कत साझा की. हालांकि दोस्तों ने इसे नजरअंदाज किया. दिशा रोते हुए बैडरूम में चली गई. दोस्तो को लगा की रिया बाथरूम में है. काफी देर तक जब कोई आवाज नहीं आई तो दिशा के मंगेतर ने दूसरी चाभी से बैडरूम का दरवाजा खोला और देखा कि रूम में सब कुछ सामान्य है पर दिशा नहीं है. बैडरूम की खिड़की से झांकने पर बिल्डिंग के नीचे हलचल दिखी और वॉचमैन की आवाज सुनाई दी कि कोई गिर गया है.
दिशा की मौत 8 जून और 9 जून की दरमियानी रात 1 बजे के करीब हुई. 9 जून की दोपहर को मीडिया, सोशल मीडिया पर यह खबर फैली की सुशांत की मैनेजर रही दिशा सालियान ने इमारत से छलांग लगाकर खुदकुशी की. सुशांत तक यह खबर पहुचीं. सुशांत ने मोबाइल इंटरनेट पर दिशा से जुड़ी खबरे भी पढ़ी थी. दिशा की मौत से सुशांत को भी झटका लगा था.
यह भी पढ़ें.
सुशांत सिंह राजपूत मामला: ED दफ्तर से निकलीं रिया चक्रवर्ती, करीब 9 घंटे तक चली पूछताछ