जानें, राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाने वाले जज के परिवार ने क्या कहा?
फैसला सुनाने वाले जज जगदीप सिंह के पैतृक गांव जींद जिले के राजपुरा भेण में है. यहां उनके कई परिजन रहते हैं जो फैसले के बाद उनकी तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में 20 साल कैद की सजा सुना दी गई. रोहतक जेल में ही जज जगदीप सिंह ने गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाई.
फैसला सुनाने वाले जज जगदीप सिंह के पैतृक गांव जींद जिले के राजपुरा भेण में है. यहां उनके कई परिजन रहते हैं जो फैसले के बाद उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जींद जिले के गांव राजपुरा भेण में जस्टिस जगदीप सिंह के पैतृक निवास पर मौजूद उनके परिवज और दोस्तजगदीप सिंह के चाचा जय पाल ने कहा, ''उन्होंने जो भी फैसला किया है मेरिट के आधार पर किया. वो हमेशा से ही ईमानदार रहे हैं और ईमानदारी से काम करते रहे हैं. उनका स्वभाव बेहद विनम्र है लेकिन वो किसी का दबाव नहीं मानते हैं. जब भी गांव आते हैं तो तब सभी से मिलते हैं. गांव के स्कूल में पार्क भी बनवाया है. इसके साथ ही दसवीं और बाहरवीं में फर्स्ट आने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप भी देते हैं. इस फैसले से लोगों का देश की न्याय पालिका पर विश्वास और बड़ा है.''
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रोहतक की सुनारिया जेल में बने विशेष कोर्ट में बलात्कार के गुनाह की सजा आखिरकार सुना दी गई. हाई कोर्ट के आदेश पर जज जगदीप सिंह को विशेष विमान से रोहतक जेल लाया गया.