प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति को सलाम कर आज के लिए छोड़ा सोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महिलाओं की भावनाओं और उपलब्धियों को सलाम. उसके बाद पीएम मोदी ने लिखा कि जैसा मैंने कुछ दिन पहले वादा किया था मैं आज के लिए सोशल मीडिया छोड़ रहा है. सात महिला अचीवर्स मेरे सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखेंगी और आपसे बातचीत करेंगी. प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि भारत के हर हिस्से में महिलाओं ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं. आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते रहें और उनसे सीखें.
राष्ट्रपति ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने लिखा कि आइये हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिज्ञा को एक बार फिर दोहराएं. जिससे कि महिलाएं बिना किसी रुकावट के अपनी आशाओं और आकांक्षओं को पूरा करने के लिए निरंतर आगे बढ़ती रहें.
अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मेरी माता, बहन और बेटियों को खुशहाल महिला दिवस की शुभकामनाएं. महिलाओं को अवसर की ओर पहुंचते देख खुशी होती है. जब महिला और पुरुष वास्तव में समान भागीदार बन सकते हैं, तभी हम प्रगति कर सकते हैं. हमारे समाज को आकार देने और हमारे राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी महिलाओं को मेरा सलाम.
यहां पढ़ें
Women T-20 World Cup: महिला दिवस पर बेटियों की जीत की उम्मीद में देश, जानिए कितने बजे से और कहां देख पाएंगे फाइनल मुकाबला