Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश का दावा - मंगल के दिन हारेगी बीजेपी, राहुल बोले इंडिया करेगा क्लीन स्वीप, चुनाव प्रचार थमने पर जानें किसने क्या कहा
Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में देश के सात राज्यों की कुल 57 सीटों पर मतदान होना है. अंतिम चरण के चुनाव-प्रचार में पीएम मोदी से लेकर राहुल व अखिलेश ने ताकत झोंक दी और एक-दूसरे पर हमला बोला.
![Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश का दावा - मंगल के दिन हारेगी बीजेपी, राहुल बोले इंडिया करेगा क्लीन स्वीप, चुनाव प्रचार थमने पर जानें किसने क्या कहा Know What PM Modi CM Yogi Adityanath Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav said on the End of Campaign for Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश का दावा - मंगल के दिन हारेगी बीजेपी, राहुल बोले इंडिया करेगा क्लीन स्वीप, चुनाव प्रचार थमने पर जानें किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/bb21dd22710d0fe0c9ef1972b4f7eb4c17170857820581004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में आ गया है. सातवें और अंतिम चरण क लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. ऐसे में देश अंतिम चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर पीएम मोदी से लेकर I.N.D.I.A अलायंस के नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए. पीएम मोदी ने 2024 के रण को देश का चुनाव बताया. वहीं, अखिलेश ने बीजेपी के हारने की भविष्यवाणी की. यही नहीं राहुल गांधी ने इंडिया अलायंस के क्लीन स्वीप करने का दावा कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग और अद्भुत है. इस बार के चुनाव की बागडोर देश के राजनीतिक दल और राजनेता ने नहीं, बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक देश की जनता ने संभाली हुई है. इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है, क्योंकि उसी जनता ने दस साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है.
मंगल के दिन आएंगे सुनहरे दिन- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने यूपी के महाराजगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 4 जून को मंगल है और उनका मंगल ही हो जाएगा, जिन्होंने कहा था अच्छे दिन लाएंगे वो नहीं ला पाए, लेकिन 4 जून को सुनहरे दिन होंगे. 4 जून को मंगल के दिन न केवल मित्र मंडली बदलेगी, मंत्रिमंडल बदलेगा और मीडिया मंडल भी बदलेगा. 4 जून के बाद किसानों और गरीबों का कर्ज माफ करने का काम करेंगे. जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे, अब वो सातवें चरण तक आते-आते नारा भूल गए हैं और उन्हें डर लग रहा है हार न जाएं. ये जो पसीना बहाया जा रहा है, वो इसलिए बहाया जा रहा है कि इस बार दिल्ली में जो लोग हैं, वो हटने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी
वहीं, सातवें चरण के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला और चुनावी नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, ''सिर्फ सात दिन और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फकीर के पास. I.N.D.I.A अलायंस को खटाखट वोट मिल रहे हैं. इसके बाद बीजेपी से देश को मुक्ति मिलेगी. देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं और I.N.D.I.A अलायंस क्लीन स्वीप करेगा."
योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर पलटवार
इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकी और उन्होंने I.N.D.I.A अलायंस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ''अबकी बार 400-पार पर विपक्षी दल सवाल उठाते हैं और पूछते हैं कि कैसे इतनी सीटें लाएंगे तो जनता कहती है कि जो भगवान राम को लाए हैं, वो उनको लाएगी. जनता का साफ कहना है कि राम भक्त ही दिल्ली के सिंहासन पर राज करेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)