अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने गिफ्ट में क्या दिया, जानें
Avadhesh Prasad: फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद हाल में ही सदन की कार्यवाही का संचालन करते नजर आए. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Avadhesh Prasad News:लोकसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. लोकसभा में बुधवार (31 जुलाई) को फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद पहली बार सदन की कार्यवाही का संचालन करते नजर आए.
इस दिन सांसद अवधेश प्रसाद का जन्मदिन भी था पूरे सदन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सदन की कार्यवाही करते हुए आदेश प्रसाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
'बीजेपी सांसदों को चुप कराते हुए नजर आए'
सदन में कार्यवाही के दौरान अवधेश प्रसाद सांसदों को शांत कराते दिखाई दिए. वो बीजेपी के सांसद को भी शांति बनाए रखने को कह रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने दी जन्मदिन की बधाई
अखिलेश यादव ने भी अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अवदेश प्रसाद से कहा कि वो और ज्यादा ऊंचाई पर जाएं और उनकी सेहत और ज्यादा बेहतर हो. इसी बीच राहुल गांधी ने भी अवधेश प्रसाद से हाथ मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
जानें क्यों स्पीकर की चेयर पर नजर आएं अवधेश प्रसाद
लोकसभा सदन में सत्र की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी लोकसभा स्पीकर की होती है. लेकिन कई बार किसी कारणवश जब स्पीकर मौजूद नहीं होते हैं तो उनके द्वारा लोकसभा सदस्यों में से एक पैनल बनाया जाता है, जिसमे से एक सदस्य सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप में चलाने में मदद करता है. इसी वजह से अवधेश प्रसाद में लोकसभा की कार्यवाही चलाई थी.
बजट को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले अवधेश प्रसाद ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था,'मैंने बजट के 70 पन्नों को पढ़ लिया है. मैं कई बार बजट को ध्यान से देखा, मैं दूरबीन लगाकर भी देखा, लेकिन मुझे कहीं भी अयोध्या का नाम दिखाई नहीं दिया. इसमें उत्तर प्रदेश का भी नाम नहीं था.