यात्रा पाबंदियों, बाढ़ और कोरोना संकट के चलते कई उम्मीदवार NEET-JEE की परीक्षा नहीं दे पाएंगे
केरल की नीट प्रत्याशी श्री चांदना कोरेाना वायरस से संक्रमित पड़ोसी के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में है. उसका क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र है और वहां कई बंदिशें हैं.
![यात्रा पाबंदियों, बाढ़ और कोरोना संकट के चलते कई उम्मीदवार NEET-JEE की परीक्षा नहीं दे पाएंगे Know What Students Say About NEET, JEE Exams During COVID-19 यात्रा पाबंदियों, बाढ़ और कोरोना संकट के चलते कई उम्मीदवार NEET-JEE की परीक्षा नहीं दे पाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/04231947/neet-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अगले महीने निर्धारित नीट परीक्षा की पूरी तैयारी के बावजूद इंजमाम अली अपने गृह राज्य बिहार में बाढ़ की स्थिति के कारण संभवत: परीक्षा देने में असमर्थ रहें. अली लाखों नीट उम्मीदवारों में शामिल हैं और वह चाहता है कि प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित की जाए. उन्होंने कहा, "मैं बिहार के गोपालगंज से हूं और मेरा इलाका पिछले डेढ़ माह से बाढ़ प्रभावित है. सड़कें टूटी हुई हैं और बिजली गुल रहती है. मुझे नहीं लगता कि मैं परीक्षा दे पाऊंगा."
अली ने कहा कि उसने एक निजी ट्रासंपोर्टर से पटना ले चलने के बारे में पूछा था जहां उसका परीक्षा केंद्र है, लेकिन वह एक तरफ का किराया 10000 रुपये लेगा. इसका मतलब है कि मैं परीक्षा देने पर 20,000 रुपये खर्च करूंगा. मेरे पिताजी किसान हैं और वह इतना खर्च नहीं कर पाएंगे.
परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध इंजमाम अली ने कहा, "मेरे इलाके में नीट के 50 अन्य उम्मीदवार हैं और उन सभी के सामने यही मुद्दे हैं. हमारे यहां 10-15 दिनों से बिजली नहीं आ रही है. इसका मतलब है कि रात में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. हमारा बस इतना अनुरोध है कि परीक्षा स्थगित की जाए."
केरल की नीट प्रत्याशी श्री चांदना कोरेाना वायरस से संक्रमित पड़ोसी के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में है. उसका क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र है और वहां कई बंदिशें हैं. उन्होंने कहा, 'नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने दो साल मेहनत की और ऐसा जान पड़ता है कि इस साल भी मैं परीक्षा नहीं दे पाउंगी...'
ये भी पढ़ें- JEE-NEET 2020 के कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ सरकार देगी मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा किन शर्तों के साथ NEET-JEE की परीक्षा करवाई जा सकती है ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)