आज देश के नाम संबोधन में क्या बोलेंगे पीएम मोदी ? जानिए, इससे पहले कब-कब अपने फैसलों से लोगों को चौंकाया है
कयास लगाए जा रहे हैं कि वह क्या बड़ा एलान कर सकते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले कई बार वह अपने फैसलों और घोषणाओं से लोगों को हैरत में डाल चुके हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह क्या बड़ा एलान कर सकते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले कई बार वह अपने फैसलों और घोषणाओं से लोगों को चौंका चुके हैं.
इससे पहले भी उन्होंने अचानक कई ऐसे एलान किए हैं, जिससे सारा देश हैरत में पड़ चुका है. उन्होंने लोगों सबसे ज्यादा तब चौंकाया था, जब उन्होंने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे अचानक 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का एलान किया था. पीएम मोदी ने खुद देश को संबोधित करते हुए ये बड़ा एलान किया था.
इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों को तब भी हैरत में डाल दिया था जब वो अचानक पाकिस्तान पहुंच गए थे और वहां उन्होंने पाक के तत्कालीन पीएम नवाज़ शरीफ से मुलाकात की थी. दरअसल पीएम मोदी अफगानिस्तान से भारत लौट रहे थे, लेकिन वो सीधा लाहौर चले गए थे और वहां नवाज़ शरीफ के साथ करीब एक घंटे रहे थे.
वहीं पीएम मोदी एक बार अचानक दिल्ली में लगे एक हुनर हाट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक दुकान पर लिट्टी चोखा खाया, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.