नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरु हो जाएगा. सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार के मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति समेत दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे. बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. एक फरवरी को सरकार अंतरिम बटज (वोट ऑन अकाउंट) पेश करेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने के कारण केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे.


कब-कब होता है राष्ट्रपति का अभिभाषण


संविधान की धारा 87 के तहत ऐसे दो मौके आते हैं जब राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं. पहला मौका हर आम चुनाव के बाद संसद के सत्र की शुरुआत में राज्य सभा और लोकसभा को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति हर साल संसद की पहली बैठक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं. आम तौर पर बजट सत्र ही साल का पहला सत्र होता है.


आइए आपको बता दें कि जब राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हॉल में आते हैं तो उनका प्रोटोकॉल क्या होता है. कैसे सेंट्रल हॉल में दाखिल होते हैं. कहां बैठते हैं, उनके अगल-बगल में कौन-कौन बैठता है और पीएम को बैठने की जगह कहां दी जाती है. कैसे उनकी अगवानी होती है. 


राष्ट्रपति के अगवानी में कौन-कौन लोग होते हैं शामिल


राष्ट्रपति पूरे लाव-लश्कर के साथ स्पेशल बग्घी में सवार होकर राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना होते हैं. वो संसद के गेट नंबर पांच से सेंट्रल हॉल में प्रवेश करते हैं. संसद भवन परिसर में उनके साथ सेक्रेटरी और मिलिट्री सेक्रेटरी के अलावे कई गार्ड मौजूद होते हैं.


संसद भवन पहुंचते ही उनके अंगरक्षक उन्हें सलामी देते हैं. सेंट्रल हॉल के गेट पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यसभा के अध्यक्ष, लोकसभा के स्पीकर, प्रधानमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री करते हैं. इस दौरान वहां दोनों सदनों के सेक्रेटरी जनरल भी मौजूद रहते हैं.


राष्ट्रपति के पहुंचने की जानकारी कौन देता है


जैसे ही राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में पहुंचते हैं लोकसभा के मार्शल वहां वैठे प्रतिनिधियों (सांसदों) को इस बात की जानकारी देते हैं. राष्ट्रपति के सम्मान में सभी सांसद सीट से खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं. सीट तक पहुंचते ही उनके गार्ड वहां से हट जाते हैं और अपने निर्धारित जगह पर पहुंच जाते हैं.


सेंट्रल हॉल में कौन कहां बैठता है


राष्ट्रपति के दाईं ओर राज्यसभा के चेयरमैन और बांईं ओर लोकसभा के अध्यक्ष बैठते हैं. राष्ट्रपति मंच पर बीच वाली सीट पर बैठते हैं. राष्ट्रपति के ठीक सामने दाईं ओर प्रधानमंत्री और सरकार के मंत्री बैठते हैं. सीट ग्रहण करने के बाद राष्ट्रगान बजता है. राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू होता है.


राष्ट्रपति का अभिभाषण खत्म होने के बाद फिर से राष्ट्रगान की धुन बजती है और राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल से निकलकर स्पेशल बग्घी में सवार होकर राष्ट्रपति भावन पहुंच जाते हैं. जब तक राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में होते हैं, किसी भी शख्स के आने-जाने पर पाबंदी होती है.


जानें, बजट सत्र के साथ कब-कब और क्यों होता है राष्ट्रपति का अभिभाषण, क्या है प्रक्रिया


AugustaWestland Scam: क्रिश्चियन मिशेल के बाद दो और आरोपियों को दुबई से भारत लाया गया