देश का मूड: शाम पांच से ABP न्यूज़ पर सबसे बड़ा सर्वे, जानें कहां-कहां देख सकते हैं
एक ओर जहां बीजेपी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कॉन्फिडेंट है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष गठबंधन का जोर लगाकर बीजेपी को सत्ता की पटरी से डिरेल करने की कोशिश में है. ऐसे माहौल के बीच जानें क्या कहता है देश का मूड?
नई दिल्ली: देश लोकसभा चुनाव की दहलीज पर कड़ा है. नेता और कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं. सबसे बड़े सियासी समर में रोज नए-नए समीकरण सामने आ रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां वादों और दावों के लॉलीपॉप दे रही हैं लेकिन आखिरी मुहर जनता को ही करना है.
इस सब के बीच सभी के मन में यही सवाल है कि देश में इस वक्त किसकी हवा है और अभी चुनाव हुए तो किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा. एक ओर जहां बीजेपी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कॉन्फिडेंट है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष गठबंधन का जोर लगाकर बीजेपी को सत्ता की पटरी से डिरेल करने की कोशिश में है.
ऐसे माहौल में एबीपी न्यूज़ ने 'देश का मूड' जानने की कोशिश की है. ये सर्वे देश भर में सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया. सबसे बड़े सर्वे में एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने की कोशिश की है. देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो तो कौन बाजी मारेगा?
देश के हर हिस्से की नब्ज टटोलने वाला सबसे सटीक सर्वे आज शाम पांच बजे से आप एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं. इस सर्वे में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सुदूर पूर्वोत्तर तक की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की गई है.
मोदी जीतेंगे या नहीं ? राहुल में दम है या नहीं ? तीसरा कोई है भी या नहीं ? सवाल है..क्योंकि चुनाव है.. देखिए #देशकामूड आज शाम 5 बजे से लगातार pic.twitter.com/tfCD3h3OB6
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) January 24, 2019
कहां-कहां देख सकते हैं देश का मूड सर्वे? टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के अलावा ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी देश का मूड सर्वे दिखाया जाएगा. चलते फिरते कहीं भी ABP न्यूज़ के एप पर भी देश का मूड सर्वे पढ़ और देख सकते हैं.
-लाइव टीवी: https://abpnews.abplive.in/live-tv -हिंदी वेबसाइट: https://abpnews.abplive.in/ -अंग्रेजी वेबसाइट: https://www.abplive.in/
-आप #देशकामूड के साथ ट्वीट भी कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर भी देश का मूड सर्वे का पूरा अपडेट होगी -हिंदी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abpnews/ -अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abplive/ -हिंदी ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnewshindi -अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnewstv -हिंदी यूट्यूब: abp news hindi youtube -अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstvआंकड़ों से आगे भी बहुत कुछ नतीजों पर एक्सपर्ट और राजनीति के हर दांव-पेंच समझने वाले मेहमानों के बीच फुल डोज बहस भी होगी. किस क्षेत्र में किसे, क्यों, कैसे और कितनी सीटें मिलीं इन तमाम प्रश्नों के यहां उत्तर मिलेंगे. राजनीतिक मेहमानों और चुनावी एक्सपर्ट्स की जुबानी आप जान पाएंगे कि आखिर अभी चुनाव हों तो किसके सिर सजेगा ताज.