नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर एक के बाद एक शोध हो रहे हैं. अब एक नए अध्यन में बताया गया है कि माउथवॉश से इंसानों में कोरोना वायरस को निष्क्रिय करमे की क्षमता हो सकती है.


बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैज्ञानिकों ने पाया है कि कुछ ओरल एंटीसेप्टिक्स और माउथवॉश से इंसानों में कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने की क्षमता हो सकती है.


इस बात का दावा मेडिकल वायरोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित परिणामों में किया गया है. इस शोध में बताया गया है कि कुछ ओरल एंटीसेप्टिक्स और माउथवॉश संक्रमण के बाद मुंह में वायरस की मात्रा को कम करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं और कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने में मदद कर सकते हैं.


इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि कई नेजल और ओरल रिजेंस में इंसानी कोरोना वायरस को बेअसर करने की एक मजबूत क्षमता थी, जो बताता है कि इन उत्पादों में उन लोगों द्वारा फैले वायरस की मात्रा को कम करने की क्षमता हो सकती है जो कोरोना पॉजिटिव हैं.