नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कई वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. सरकार ने अगले तीन से चार महीनों में टीकाकरण शुरू करने की बात कही है. इस बीच एक सवाल सभी के मन में है कि कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं? अब इस सवाल का जवाब टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने दिया है.
संक्रमित हुए लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए- भारत बायोटेक
भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए और भारत टीका वितरण के लिहाज से साजो-सामान को लेकर पूरी तरह तैयार है. वह उद्योग संस्था सीआईआई द्वारा आयोजित एक डिजिटल सत्र को संबोधित कर रहे थे.
भारत की टीकाकरण प्रणाली बहुत मजबूत- भारत बायोटेक
एल्ला ने कहा कि जो लोग संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें टीका लगवाना चाहिए या नहीं तो जवाब है कि ‘हां’ , क्योंकि उनमें प्रतिक्रिया के लिये अच्छी टी कोशिकाएं नहीं होने की संभावना होती है. भारत में टीकों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है और भारत की टीकाकरण प्रणाली बहुत मजबूत है.
सत्र को संबोधित करते हुए बायोकॉन की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि आगे बढ़ने के लिए एंटीजन और एंटीबॉडी दोनों से संबंधित जांच के आधार पर समन्वित प्रयास और बहुत महत्वपूर्ण बदलाव जरूरी है.’’
यह भी पढ़ें-
Pneumonia Vaccine: देश में न्यूमोनिया का पहला टीका विकसित, जानिए किसने बनाया और कब से मिलेगा