COVID 19: जानें- किस आयु वर्ग में आये सबसे ज्यादा मामले?
देश में कोरोना से अब तक एक करोड़ दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है. भारत में 63% पुरुष और 37% महिलाएं इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं.
दिल्ली: भारत में अब तक एक करोड़ दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें कितने पुरुष हैं और कितनी महिलाएं जो इस वायरस से संक्रमित हुई हैं? कौन से आयु वर्ग में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा देखने को मिला और किस आयु वर्ग में सबसे ज्यादा मौतें हुई?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 63% पुरुष और 37% महिलाएं इस कोरोना से संक्रमित हुई है. वहीं जिन लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है उनमें 70% पुरुष और 30% महिलाए थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 52% संक्रमण के केस 18 से 44 साल के आयु वर्ग में देखने को मिला है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के आयु में 55% मौतें हुई है.
किस आयु वर्ग में कितने लोग संक्रमित हुए और मौत हुई है आपको बताते है
मामलों का विश्लेषण- उम्र और लिंग के अनुसार
भारत में 63% पुरुष और 37% महिलाएं इस कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है
वहीं आयु वर्ग के लिहाज से संक्रमण देखें तो
- 17 साल से कम आयु वर्ग में 8%
- 18 से 25 साल आयु वर्ग में 13%
- 26 से 44 साल आयु वर्ग में 39%
- 45 से 60 साल आयु वर्ग में 26%
- 60 साल से ज्यादा उम्र वालों में ये 14% है
मृत्यु दर विश्लेषण उम्र और लिंग वार
वहीं जिन लोगो की संक्रमण की वजह से मौत हुई है उनमें 70% पुरुष और 30% महिलाएं थी
- 0-17 साल की आयु वर्ग में 1% मौत हुई है.
- 18-25 साल की आयु वर्ग में भी 1% मौत हुई है.
- 26-44 साल की आयु वर्ग में 10% मौत हुई है.
- 45-60 साल की आयु वर्ग में 33% मौत हुई है.
- 60 साल और उससे अधिक आयु वर्ग में 55% मौतें हुई हैं.
सबसे कम संक्रमण और मृत्य के मामले 17 साल से कम आयु वर्ग में देखने को मिले है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं जबकि 252 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अब देश में अबतक कुल कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हजार 303 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 98 लाख 7 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है. वहीं भारत में एक्टिव पेशंट यानी वो मरीज जिनका इलाज जारी उनकी संख्या 2 लाख 68 हजार 581 है, ये कुल संक्रमित मरीजों का 2.63% है.
वहीं आईसीएमआर के मुताबिक भारत में 28 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 98 लाख 1749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें.