नई दिल्ली: देश में कांग्रेस विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. अब राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. खबर है कि कांग्रेस नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यहीं नहीं पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 30 कांग्रेस विधायकों का समर्थन है. अगर ऐसा होता है तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ जाएगी, हालांकि कांग्रेस ने इस दावे को खारिज किया है.
राजस्थान में भी वही होता दिख रहा है जो मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में हुआ था. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी और दूसरे मामलों को लेकर खींचतान चल रहा था. जिसके बाद सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद प्रदेश की सियासत पलट गई थी और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उस समय सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. यहीं नहीं करीब 100 बड़े नेताओं और पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस छोड़ी थी.
कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल
इसके अलावा भी कई विधायकों ने हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ा है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बडामलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था, जो रविवार को मंजूर हो गया.
इसके बाद वह रविवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समक्ष पार्टी में शामिल हो गए. लोधी ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए मैंने यह फैसला किया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Political crisis: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल बोले- पार्टी को लेकर चिंतित हूं
राजस्थान: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे का दावा- अशोक गहलोत के समर्थन में हैं 109 विधायक