नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्विटर पर अपना नाम बदल कर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने नाम में 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है. इसके साथ ही मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों ने अपना नाम के साथ 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है. लिस्ट में देखिए कि दोपहर 1:30 बजे तक मोदी सरकार के कैबिनेट में किन-किन मंत्रियों ने अपने नाम के साथ 'चौकीदार' शब्द जोड़ा.


खास बात ये है कि मोदी के पांच बड़े मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी ने अब तक अपने नाम के साथ चौकीदार नाम नहीं जोड़े हैं.


1 राजनाथ सिंह - नहीं
2 सुषमा स्वराज - नहीं
3 अरुण जेटली - नहीं
4 निर्माल सीतारमण - नहीं
5 नितिन गडकरी - नहीं
6 सुरेश प्रभु - हां
7 पीयूष गोयल - हां
8 उमा भारती - नहीं
9 रविशंकर प्रसाद - हां
10 हरसिमरत कौर - नहीं
11 रामविलास पासवान - नहीं
12 नरेंद्र सिंह तोमर - हां
13 चौधरी बिरेंद्र सिंह - हां
14 राधामोहन सिंह - नहीं
15 थावर चंद गहलोत - हां
16 स्मृति ईरानी कपड़ा - हां
17 हर्ष वर्धन - हां
18 प्रकाश जावड़ेकर - हां
19 धर्मेंद्र प्रधान - हां
20 मुख्तार अब्बास नकवी - हां
21 सदानंद गौड़ा - नहीं
22 जुएल उरांव - हां
23 मेनका गांधी - हां
24 अनंत गीते - नहीं
25 जेपी नड्डा - हां





कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर राफेल की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा बुलंद किए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कल इसके जवाब में ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और इस मुहिम शामिल देश का हर एक नागरिक चौकीदार है.


बीते रोज पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ''आज, देश का हर नागरिक कह रहा है कि मैं भी चौकीदार हूं. पीएम ने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिसमें लिखा है #MainBhiChowkidar.''





बता दें कि कुछ महीने पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते खुद को चौकीदार बताया था. पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर राफेल डील के बहाने तंज कसा था.


Special Episode: भारत के सबसे बड़े दुश्मन और आतंक के सरगना मसूद अजहर का कबूलनामा