लखनऊ: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ी से फैल रहा है. तमाम उपायों के बावजूद कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े सिरहन पैदा करने वाले हैं. पिछले कई दिनों से रोज़ाना 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़कर आठ लाख, 49 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए कई राज्यों और शहरों में दोबारा से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. आइये जानें देश में कहां-कहां और कितने दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.


यूपी में हफ्ते में दो दिन लागू रहेगा लॉकडाउन


उत्तर प्रदेश में कोरोना विस्फोट को देखते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान ज़रूरी चीज़ों को छोड़कर संपूर्ण प्रदेश में समस्‍त कार्यालय और बाज़ारों को बंद करने का आदेश था. लेकिन आज प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक अब राज्य में कार्यालय और बाजार हफ्ते के पांच दिन ही खुलेंगे. शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बंदी रहेगी. हालांकि, बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. अगर इससे संक्रमण में कुछ कमी आती है तो यह नियम आगे भी जारी रहेगा.


बेंगलुरु में 14 से 22 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन


कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शनिवार को 14 से 22 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. हालांकि, इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं और पहले से तय परीक्षाओं की छूट दी गई है.


गुवाहाटी में 19 जुलाई तक लॉकडाउन


असम सरकार ने भी शनिवार को मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ा दी. शहर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इससे पहले यहां 28 जून को 14 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था.


पटना में 10-16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन


बिहार की राजधानी पटना में बीते एक महीने से कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां 10-16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. इस दौरान शहर में ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है. सूत्रों के मुताबिक, शहर में लॉकडाउन की समयसीमा और बढ़ाई जा सकती है.


मध्य प्रदेश में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन


मध्य प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस दौरान सिर्फ ज़रूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी. बाकी सबकुछ बंद रहेगा.


ओड़िशा के शहरी क्षेत्रों में पांच दिनों का लॉकडाउन


ओड़िशा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच दिनों का लॉकडाउन लागू किया हुआ है. यहां 9 से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. इस दौरान यहां तेज़ी से टेस्टिंग की जा रही है और संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है. यहां भी सिर्फ ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है.


नागालैंड ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन


नागालैंड सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. पहले यहां लॉकडाउन 16 जुलाई को खत्म होना था. इसके साथ ही अब यहां सरकार ने क्‍वारंटीन सेंटर्स में रहने के लिए चार्ज वसूलने का भी फैसला किया है.


यह भी पढ़ें- 


राहुल गांधी ने सरकार से पूछा- ऐसा क्या हुआ कि मोदी राज में चीन ने भारत की जमीन छीन ली?


जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने कहा- अशरफ सेहराई और जमात ए इस्लामी सदस्यों के खिलाफ PSA में दर्ज होगा मुकदमा