गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया. इसको लेकर अब विवाद छिड़ा हुआ है. लोगों में इस घटना को लेकर बहुत आक्रोश है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में अभिनेता दीप सिद्धू भी शामिल हैं. उधर, अभिनेता का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान नहीं किया है. उन्होंने कहा, "आंदोलनकारी किसानों ने लाल किले से राष्ट्रीय तिरंगे को नहीं हटाया है."


कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं में से एक स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने दीप सिद्धू को शुरू से ही अपने प्रदर्शन से दूर कर दिया था. कई लोग इन घटना को लेकर सिद्धू को जिम्मेदार भी ठहरा रहे हैं. उनका मानना है कि पूरे मामले में दीप सिद्धू भी शामिल हैं.


जानिए कौन हैं दीप सिद्धू


साल 1984 में दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. उसने चलकर कानून की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट पुरस्कार जीतने से पहले वह कुछ समय के लिए बार कॉउंसिल का हिस्सा थे. साल 2015 में दीप सिद्धू ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उसकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' ने सिनेमाघरों में धूम मचाई. इसके बाद उन्हें साल 2018 में रिलीज हुई फ़िल्म 'जोरा दस नम्बरीया' से प्रसिद्धि हासिल हुई. इस फ़िल्म में उन्होंने गैंगेस्टर की भूमिका निभाई थी. दीप सिद्धू 2019 में गुरुदासपुर चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल द्वारा नियुक्त टीम का हिस्सा थे. हालांकि, सनी देओल ने मंगलवार को लाल किले की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "मैं पहले उसके साथ जुड़ा था लेकिन अब मेरा दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है."



25 दिसंबर, 2020 को हुए थे किसान आंदोलन में शामिल


दीप सिद्धू सहित कई अन्य कलाकारों ने 25 दिसंबर, 2020 को किसान आंदोलन से जुड़ने का फैसला लिया. उसके बाद वह लगातार किसानों के साथ धरनास्थल पर बैठे स्पॉट किए गए. बाद में उन्होंने प्रोटेस्ट के लिए मंच बनाने का भी फैसला लिया. दीप सिद्धू ने किसान आंदोलन से जुड़े अपडेट्स देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का भी सहारा लिया. कई किसान संगठनों ने दीप सिद्धू की आंदोलन में भागीदारी का विरोध भी किया. इसके अलावा, सनी देओल और पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद सिद्धू पर 'बीजेपी एजेंट' होने का आरोप भी लगाया गया. हालांकि, सिद्धू लगातार उन आरोपों को निराधार बताते रहे.


ये भी पढ़ें


Farmers Protest: लाल किले पर पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच हुई झड़प, देखें वीडियो


Farmer Protest: झंडे को लेकर छिड़े विवाद पर दीप सिद्धू की सफाई, बोले- तिरंगा नहीं हटाया गया