जानें कौन हैं अश्विनी उपाध्याय, जंतर-मतर पर भड़काऊ भाषण के मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार
जंतर मंतर पर कथित भड़काउ भाषण देने के आरोप में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे मेंआप एक क्लिक करके जान सकते हैं कि अश्विनी उपाध्याय कौन हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुसलमानों के विरोध में नारेबाजी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस एक्शन में आ गई है. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनोद शर्मा, दीपक सिंह, दीपक, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी प्रीत सिंह सेव इंडिया फाउंडेशन के निदेशक हैं और इसी के तहत भारत छोड़ो आंदोलन नाम का कार्यक्रम जंतर-मंतर पर आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्याय भी मंच पर मौजूद थे. हालांकि बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने मुस्लिम विरोधी नारेबाजी की घटना में किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.
अश्विनी उपाध्याय के ऊपर जैसे ही आरोप लगे लोग उनके बारे में यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर वह कौन हैं? क्या हैं? क्या करते हैं? तो हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
पेशे से वकील हैं अश्विनी उपाध्याय
अश्विनी उपाध्याय पेश से वकील है और वह बार काउंसिल का चुनाव भी लड़ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी में वह प्रवक्ता पद पर भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके हैं.
अश्विनी उपाध्याय अक्सर हिंदू मंदिर और कई विवादित मुद्दों को लेकर कोर्ट में जनहित याचिका दायर करते रहे हैं. इसी कारण वह चर्चा में बने रहते हैं. पीआईएल के कारण ही वकीलों के बीच उनकी एक अलग पहचान है.