नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बंपर जीत के एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी चीफ मायावती से मुलाकात की. अखिलेश यादव मायावती के घर गुलदस्ता लेकर पहुंचे, दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई.
अखिलेश और मायावती की इस मुलाकात में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सेठ की बड़ी भूमिका रही. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के सूत्रधार संजय सेठ ही रहे. संजय सेठ मुलाकात के दौरान भी दोनों नेताओं के साथ रहे.
कौन हैं संजय सेठ?
पेशे से बिल्डर संजय सेठ को पिछले साल ही समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा भेजा था. संजय सेठ को मुलायम सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. लखनऊ में मायावती, अखिलेश यादव और इटावा में मुलायम सिंह यादव का घर भी संजय सेठ ने ही बनाया है.
रियल स्टेट कंपनी शालीमार कॉर्प के पार्टनर हैं. मायावती, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह तीनों ही नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. अखिलेश और मायावती के बीच मुलाकात में सूत्र धार बनने में यही सबसे बड़ी बात रही.
मायावती और अखिलेश यादव की मुलाकात में क्या हुआ?
अखिलेश यादव ने बीएसपी की मुखिया मायावती के घर जाकर उनसे मुलाकात की. अखिलेश यादव लखनऊ स्थित मायावती के आवास पर गये और वहां करीब 40 मिनट ठहरे.
सूत्रों के मुताबिक मायावती खुद अखिलेश यादव को सीढ़ियों पर रिसीव करने आईं. अखिलेश ने गुलदस्ता दिया और प्रणाम बुआ करके अभिवादन किया. दोनों ने एक दूसरे जीत की बधाई दी.
जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 2019 के लोकसभा पर कोई बात नही हुई. मुलाकात की शुरुआत के 15 मिनट मायावती ने ये बताया कि कैसे बिना गए उन्होने दलितों और मुसलमानों को ये संदेश दिया कि एसपी को वोट देना है.
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अखिलेश ने बताया कि उन्होने कैसे ग्राउंड पर काम किया. राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई है कि कैसे दोनों उम्मीदवारों को जिताया जाए. एसपी और बीएसपी दोनों को ही राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर है.
उपचुनाव से संंधित खबरें
मुख्य वजहें: 30 साल बाद योगी के गढ़ में कैसे हार गई बीजेपी?
989 से गोरखपीठ के दबदबे वाली सीट पर एसपी की ऐतिहासिक जीत, पहली बार खुला खाता
यूपी, बिहार उपचुनाव नतीजों पर ममता बनर्जी ने कहा- हो चुकी है अंत की शुरुआत
उपचुनाव: BJP की हार पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, कहा- अब ED और CBI ज्यादा तेज हो जाएंगी
वीडियो