नई दिल्लीः आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस की मुख्य थीम ‘जय-भारत’ होगी. लालकिले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने में सहयोग एक महिला सैन्य अधिकारी मेजर श्वेता पांडे करेंगी.


फ्लैग-ऑफिसर होंगी मेजर श्वेता पांडेय


इस साल थलसेना की मेजर श्वेता पांडेय फ्लैग-ऑफिसर होंगी. मेजर श्वेता पांडे 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने में पीएम नरेंद्र मोदी की सहायता करेंगी. वह इस साल जून में मास्को में विजय दिवस परेड में एक भारतीय सैन्य टुकड़ी का हिस्सा थीं. मेजर श्वेता पांडे भारतीय सेना के 505 बेस वर्कशॉप से एक ईएमई यानी इलेक्ट्रोनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर की अधिकारी हैं. श्वेता पांडेय साल 2012 में सेना में शामिल हुई थीं. भारतीय सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.


कम्पयूटर साइंस से किया बीटेक


थलसेना की मेजर श्वेता पांडेय लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की छात्रा रह चुकीं हैं. श्वेता ने कम्पयूटर साइंस में बीटेक किया हुआ है. इसी साल जून के महीने में रूस के विक्टरी-डे परेड में भी मेजर श्वेता पांडेय ने भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया था.


दी जाएगी 21 तोपों की सलामी 


राष्ट्रीय ध्वज फहराने के तुरंत बाद ही ‘राष्ट्रीय-गार्ड’ पीएम को नेशनल-सैल्यूट दिया जाएगा. राष्ट्रीय-गार्ड में कुल 32 जवान होंगे, जो तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के होंगे. सभी का एक-एक अफसर भी शामिल होंगे. थलसेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा. इस बैंड का नेतृत्व कर रहे हैं सूबेदार-मेजर अब्दुल गनी.


इसके तुंरत बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. थलसेना की फील्ड-बैटरी ये सलामी देगी. इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे. कोविड महामारी को देखते हुए इस साल स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा नहीं है. करीब 500 एनसीसी कैडेट्स इस बार लाल किले पर दर्शक-दीर्घा में मौजूद होंगे.


कोरोना संक्रमण के मद्देनजर है तैयारी


रक्षा मंत्रालय ने 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 परिदृश्य से संबंधित सावधानियों और राष्ट्रीय समारोह की शुचिता और गरिमा के बीच संतुलन बनाए रखने की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है.


इसे भी देखेंः


Independence Day 2020: आज 7वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा शेड्यूल


Independence Day 2020: यहां जानें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से जुड़े हर सवाल का जवाब