नई दिल्लीः लंबे समय तक अंग्रेजों के साथ चले संघर्ष के बाद भारत को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली थी. इसलिए हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस साल भारत अपना 74वां स्वतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7वीं बार लाल किले से तिरंगा फैलाने जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने एक गैर कांग्रेसी नेता के रूप में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस बीच आइए जानते हैं कि आजादी के बाद भारत में अबतक सबसे ज्यादा और सबसे कम दिनों तक प्रधानमंत्री रहने का रिकार्ड किसके पास है.


पंडित जवाहर लाल नेहरू सबसे ज्यादा समय तक रहे प्रधानमंत्री 


देश की आजादी के बाद से लेकर अभी तक देश को 15 प्रधानमंत्री मिल चुके हैं. इसमें देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अब तक सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं. पंडित जवाहर लाल नेहरू अपनी मौत से पहले तक देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे थे. 6,130 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहने के साथ सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड उनके नाम है. उन्होंने 15 अगस्त 1947 को देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला. वहीं वह 27 मई 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. पंडित जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे.


5,829 दिनों तक पीएम रहीं इंदिरा


पंडित नेहरू के बाद सबसे अधिक समय तक उनकी बेटी इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रहीं थीं. वह 5,829 दिनों तक इस पद पर आसीन रहीं. वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानी 11 साल 59 दिन तक लगातार पीएम बनी रहीं.


इतने सालों तक देश के पीएम रहे मनमोहन सिंह और अटल विहारी वाजपेयी


यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे थे. मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है. वह देश के पहले सिख पीएम भी थे. वहीं अटल बिहार वाजपेयी 2,272 दिनों तक प्रधानंत्री पद पर आसीन रहें. अटल पहली बार सिर्फ 16 दिन के लिए पीएम बने थे. इसके बाद वह 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक पीएम रहे. इस दौरान उन्होंने छह साल 54 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद संभाला.


गुलजारी लाल नंदा के नाम सबसे कम दिनों का रिकॉर्ड


अगर सबसे कम समय तक देश के प्रधानमंत्री की बात की जाए तो गुलजारी लाल नंदा ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. वह प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद 27 मई, 1964 से 9 जून 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. गुलजारी लाल नंदा पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री के तौर पर सबसे कम समय तक देश के प्रधानमंत्री पद पर रहे. उन्होंने मात्र 13 दिनों तक इस पद को संभाला था.



देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई, 2014 से अब तक प्रधानमंत्री पद पर बने हुए हैं. वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 2 कार्यकाल पूरा करने वाले चौथे प्रधानमन्त्री होंगे.


इसे भी देखेंः


राजस्थान: विधायक दल की बैठक के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया, ट्वीट कर कही ये बात


भारत ने J&K को लेकर चीन में PAK के राजदूत के बयान को किया खारिज, कहा- झूठ और अर्धसत्य दोहराया