तीन बार जेल जा चुके है ‘4 पाकिस्तान’ वाले विवादित बयान देने वाले TMC नेता शेख आलम, जानें उनके बारे में
शेख आलम लंबे समय से टीएमसी के कार्यकर्ता रहे हैं. 2011 में बंगाल में ममता की सरकार बनने से पहले शेख आलम बम विस्फोट केस समेत अन्य कई मामलों में तीन बार जेल जा चुके हैं.
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम के 'चार पाकिस्तान' वाले बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. बीजेपी ने शेख आलम के इस बयान को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया. शेख आलम ने विवादित बयान देते हुए कहा था- “हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं. अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं. उसके बाद कहां जायेंगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग? ”
कौन हैं टीएमसी नेता शेख आलम
दरअसल, शेख आलम लंबे समय से टीएमसी के कार्यकर्ता रहे हैं. 2011 में बंगाल में ममता की सरकार बनने से पहले शेख आलम बम विस्फोट केस समेत अन्य कई मामलों में तीन बार जेल जा चुके हैं. लेकिन, टीएमसी के बंगाल की सत्ता में आने के बाद शेख आलम टीएमसी कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के सदस्य बन गए. उनके ऊपर अजय नदी अवैध बालू व्यवसाय में संलिप्त रहने का आरोप है.
शेख आलाम को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
एक वक्त में अंतर्कलह और विचारों की भिन्नता के चलते शेख आलम को पार्टी के अंदर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की मदद से लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें अहमियत दी गई. शेख आलम अब नानूर इलाके में एक महत्वपूर्ण टीएमसी नेता हैं और वहां के लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं. इलाके में तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों के मौके पर उनकी मौजूदगी देखी गई.
बीजेपी ने की विवादित बयान की आलोचना
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने शेख आलम के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि टीएमसी के नेताओं की तरफ से ऐसा बयानबाजी ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से की जा रही है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने टीएमसी सुप्रीम ममता बनर्जी पर बहुसंख्यक समुदाय को राज्य के अंदर दूसरे दर्ज में रखने का आरोप लगाया.