'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' जानें किसकी है ये शानदार आवाज जो हर रेलवे स्टेशन पर गूंजती है, मुसाफिर को अर्लट करती है
रेलवे स्टेशन पर जो हम अनाउंसमेंट सुनते हैं, वो आवाज किस महिला कि है ये सवाल बहुत परेशान करता है. आज हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं. आखिर वो कौन है जिनकी आवाज हर स्टेशन पर सुनाई देती है.
'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', हम अक्सर रेलवे स्टेशन पर एक आवाज सुनते हैं और इसे सुनने के बाद हमारे मन में ये सवाल पैदा होता है कि आखिर ये आवाज है किसकी. तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं कि इस आवाज के पीछे किसका चेहरा छुपा है कौन हैं वो जिनकी मधुर आवाज हर रेलवे स्टेशन पर सुनाई देती है.
दरअसल रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करने वाली महिला सरला चौधरी हैं. सरला के अनाउंसमेंट से ही पैसेंजर अलर्ट होते हैं. सरला चौधरी ने 1982 में रेलवे में इस पद के लिए अप्लाई किया था और एग्जाम देने के बाद डेली वेजेस पर अपॉइंट कर ली गईं थी. सरला इस पद पर अब नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज में हम आज भी अनाउंटमेंट सुनते हैं.
कई स्टेशन पर जाकर करती थीं अनाउंसमेंट चार साल तक डेली वेजेस पर काम करने के बाद आखिरकार 1986 में उनका पद स्थाई कर दिया गया. क्योंकि उस वक्त इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं थी इसलिए उन्हें कई स्टेशंस पर अनाउंसमेंट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. उन्हें हर स्टेशन पर सही समय पर जाकर अनाउंसमेंट करना पड़ता था. उस वक्त एक अनाउंसमेंट को रिकॉर्ड करने में तीन से चार दिन का समय लगता था कई भाषाओं में इसे रिकॉर्ड करने पड़ते थे. फिर बाद में रेलवे में डेवलेपमेंट के बाद रेलवे स्टेशन के सारे अनाउंसमेंट करने का काम ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को दे दिया गया.
स्टैंड बाय मोड पर सेव की गई आवाज 12 साल पहले सरला चौधरी अनाउंसमेंट का काम छोड़कर OHE विभाग में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट पद पर पोस्टेड हो गईं और उनकी आवाज को स्टैंड बाय मोड पर सेव कर लिया गया. उसके बाद से आज तक उनकी आवाज हमें रेलवे स्टेशन पर सुनाई देती है. यात्री सरला चौधरी की मधुर आवाज को काफी पसंद करते हैं और तारीफ भी करते हैं जो सरला को बहुत खुशी देता है.
ये भी पढ़ें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जल्द ही बदलेगा ट्रेनों का टाइम, लंबी दूरी की ट्रेनें अब जल्द पहुंचेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के डेली क्लेक्शन अकाउंट से 5.25 करोड़ रुपये गायब, शिकायत दर्ज