नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं. ट्रंप सबसे पहले गुजरात में अहमदाबाद जाएंगे. जहां वह साबरमती आश्रम और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. ट्रंप के इस दौरे पर उनके साथ साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी आ रहे हैं. इसके अलावा डोनल्ड ट्रंप के साथ भारतीय मूल की डॉक्टर रीता बरनवाल भी आ रही हैं.


बता दें कि डॉक्टर रीता बरनवाल अमेरिका में परमाणु उर्जा विभाग की प्रमुख हैं. डॉक्टर रीता बरनवाल का जन्म यूपी के बस्ती जिले कलवारी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव में हुआ. रीता ने एमआईटी से पदार्थ विज्ञान और अभियांत्रिकी में बीए के अलावा मिशिगन विश्व विद्यालय से पीएचडी की है. रीता और उनके पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल बहुत समय पहले अमेरिका गए थे और फिर वहीं बस गए थे. रीता बरनवाल डोनल्ड ट्रंप के साथ ही भारत आ रही हैं. हालांकि वह भारत आने पर प्रोटोकॉल की वजह से अपने गांव के लोगों से नहीं मिल पाएंगीं.


वहीं डॉक्टर रीता बरनवाल के रिश्तेदारों और उनके गांव के लोगों ने अमेरिकन एंबेसी में रीता से मिलने की अनुमति मांगी थी. रीता के चाचा सुभाष चंद्र बरनवाल का कहना है कि डोनल्ड ट्रंप के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपने परिजनों से नहीं मिल पाएंगी. सुभाष चंद्र बरनवाल ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों के निरीक्षण के लिए 10 फरवरी को रीता आगरा में ही थीं. तब वह अपनी आगार में रहने वाली मौसी से मिलकर ही वापस लौट गईं थी. जुलाई 2019 में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर रीता को परमाणु उर्जा विभाग के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया था.


ये भी पढ़ें-


Namaste Trump: डोनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए देश का जोश हाई, देखिए शानदार तस्वीरें


टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को हुआ फायदा, हार के बावजूद टीम इंडिया इसलिए नुकसान से बची