अब 10 जुलाई को होगा नई तारीखों का ऐलान
DU के परिलश डीन प्रो. विनय गुप्ता ने बताया कि इससे संबंधित नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. दरअसल, यह नोटिफिकेशन फाइनल ईयर के नियमित, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों और नॉन कॉलिजियट वूमेन एजुकेशन बोर्ड की छात्राओं के लिए जारी किया गया है. फिलहाल दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए DU ने तय किया है कि वो 4 जुलाई को परीक्षा को लेकर एक मॉक टेस्ट आयोजित करेगा. इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर 10 जुलाई को परीक्षा को लेकर नई तिथियों की घोषणा की जाएगी.
छात्र कर रहे थे परीक्षा का विरोध
गौरतलब है कि एक जुलाई से होने वाली फाइनल ईयर की ओपन बुक परीक्षा का छात्र अध्ययन सामग्री की अनुपलब्धता और इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए विरोध कर रहे थे. हालांकि, DU प्रशासन का कहना है कि उसने यह फैसला राज्य के हालातों को देखते हुए लिया है, क्योंकि दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्रों को परीक्षा की अपनी निर्धारित गतिविधियों में शामिल होने में मुश्किल हो सकती थी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमतिों की संख्या 70 हजार के पार
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, यहां अब तक कोरोना के 77 हजार 240 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 27 हजार 657 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक 2,492 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
जेपी नड्डा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से रिश्ते पर सफाई दे बीजेपी-आरएसएस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दी डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल की अनुमति
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI