नई दिल्ली: हम सड़क हर रोज चलते हैं. इस दौरान हमें कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है. सड़क पर चलते समय हमारा कई बार ट्रैफिक पुलिस से सामना होता है. कई बार हमारा चालान भी काटा जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सड़क पर गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते समय हमें किन नियमों का पालन करना चाहिए और हमारी क्या जिम्मेदारियां हैं.
1-अगर कर रहे हैं ड्राइविंग तो साथ रखें ये डॉक्युमेंट्स
अगर आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ कागजात रखना बेहद जरूरी है. आपको अपने साथ निम्नलिखित पेपर्स लेकर चलना चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी
- वैलिड पल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट
- गाड़ी इंश्योरेंस
बता दें कि आपके पास ड्राइविंग लाइलेंस और वैलिड पल्यूशन सर्टिफिकेट ओरिजनल होना जरूरी है जबकि अन्य किसी डॉक्युमेंट का आप फोटो कॉपी भी दे सकते हैं.
2. न करें ये गलती नहीं तो जब्त हो जाएगा आपका लाइसेंस
अगर आपने किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो ट्रैफिक पुलिस के पास यह अधिकार है कि वह आपका लाइसेंस जब्त कर लें. ट्रैफिक पुलिस आपके लाइसेंस को 3 महीने के लिए जब्त कर सकती है. हम आपको बताने जा रहे हैं किन परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है.
- रेड लाइट तोड़ना
- तय वजन से ज्यादा सामान यानी ओवरलोडिंग करना
- किसी भी तरह का नशा करके गाड़ी चलाना
- ड्राइविंग करते हुए मोबाइल से बात करना
- तय स्पीड से तेज चलाना यानी ओवर स्पीडिंग करना
चालान कटा तो कितने का लगेगा फाइन
अगर आपके मन में यह सवाल है कि किसी नियम का उल्लंघन करने पर आपको कितना फाइन देगा और कौन से अफसर कितना फाइन कर सकते हैं तो इसका जवाब यह रहा. हेड कॉन्सटेबल आप पर सिर्फ 100 रुपये का ही फाइन कर सकता हैं. इससे ज्यादा का फाइन सिर्फ ट्रैफिक ऑफिसर यानी एएसआई या एसआई कर सकते हैं.
अगर ट्रैफिक अफसर ने नहीं पहनी वर्दी तो नहीं काट सकता चालान
अगर कोई ट्रैफिक पुलिस वाले ने वर्दी नहीं पहन रखी और न ही नेम प्लेट लगा रखा तो वह आपका चालान नहीं काट सकता है.
अगर फाइन के लिए नहीं है पैसे तो क्या होगा
अगर आपका चालान कटा है और आपके पास फाइन देने के लिए पैसे नहीं है तो आप फाइन बाद में भी दे सकते हैं. इस सूरत में आपको कोर्ट चालान जारी किया जाएगा. एक तारीख दी जाएगी जब आपको कोर्ट में जाकर चालान देना होगा. इस स्थिति में ट्रैफिक अफसर आपका ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रख सकता है.
नशे में चलाया गाड़ी तो लगेगा कितना फाइन
अगर आपके खून में 30 एसजी प्रति 100ml से ज्यादा मात्रा में ड्रग्स है और आप गाड़ी चला रहे हैं तो आप पर पुलिस फाइन कर सकती है. पहली बार पकड़े जाने पर 6 महीने की जेल या 2 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों, पहली बार जिस तारीख को पकड़े गए हो उसके 1 साल के अंदर अगर दूसरी बार पकड़े गए तो 2 साल की जेल तीन हजार जुर्माना या दोनों हो सकती है.