(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Knowledge: बताओ तो जानें, भाइयों की किस जोड़ी ने सबसे पहले टी20 विश्व कप फाइनल में खेली
Knowledge: क्या आप जानते हैं कि कौन सी भाइयों की जोड़ी सबसे पहले टी20 विश्व कप फाइनल में खेली है. अगर नहीं जानते हैं यहां हम आपको बता रहे हैं.
नई दिल्लीः आईपीएल (IPL) का खुमार क्रिकेट के प्रशंसकों पर पूरी तरह चढ़ चुका है. हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. कोई बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे रहा है तो कोई गेंदबाज विकेट चटका कर दर्शकों को खुश होने का अवसर दे रहा है. सभी खिलाड़ियों की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर दर्शकों का दिल जीतें और ऑरेंज कप पर अपना दावा ठोके तो वहीं गेंदबाजों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पर्पल कैप हासिल किया जाए.
IPL के इस खुमारी के बीच दर्शकों के मन में अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए कई तरह के सवाल उठ रहे है. लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रह हैं कि आखिर कौन से वो दो खिलाड़ी बंधु हैं जो कि आईपीएल के फाइनल मैच खेल चुके हैं. इस सवाल के जवाब में लोग कंफ्यूजन में पड़े हुए हैं.
कोई पठान बंधु को पहला बता रहा है तो कोई अकमल बंधु को पहला बता रहा है. पाठकों और दर्शकों के बीच इस बात को लेकर भारी कंफ्यूजन हो गया है कि आखिर दोनों में से कौन खिलाड़ी ने आपीएल का फाइनल मैच खेला है. तो आज हम आपको इसका सही जवाब बताते हैं.
इस सवाल का जवाब है पठान बंधु. बता दें कि पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दोनों भाइयों ने खेला था. साल 2007 में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से मात दी थी. उस मैच में इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस मैच में यूसुफ पठान भी खेल रहे थे. उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी की थी और 5 रन दिए थे. इस मुकाबले में इरफान पठान मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.