नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. आज सुबह सुकमा और बीजपुर जिले की सीमाओं पर हुई मुठभेड़ में कोबरा फ़ोर्स के जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए चारों नक्सली वर्दीधारी नक्सली हैं, जिनके पास से 2 इंसास रायफल और 2 3नॉट 3 रायफल बरामद हुई है. सुकमा के एसपी डी. एस मरावी की मानें तो मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और 2 महिला नक्सली हैं.


उनकी वर्दी और बरामद इंसास रायफल के जरिये यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून या बटालियन नंबर 1 के सदस्य हो सकते हैं. नक्सलियों का यही दल बड़े हमलों को अंजाम देता है. मारे गए नक्सलियों का शव हेलीकॉप्टर की मदद से सुकमा लाया गया है. नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा फ़ोर्स और डीआरजी के जवान शामिल थे.


प्रियंका के अयोध्या दौरे पर बोलीं स्मृति ईरानी- राम का अस्तित्व नहीं मानने वाले अब रामभक्त बनकर घूम रहे हैं


गरीबी पर कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक है 'NYAY योजना'- राहुल गांधी


28 मार्च को कांग्रेस का 'हाथ' थामेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे


लोकसभा सीट बदले जाने से नाराज गिरिराज सिंह ने कहा, मेरे स्वाभिमान को धक्का लगा


Trailer: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? कई गंभीर सवाल उठाती है फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स'