कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेटो के व्यावसायिक संचालन की शुरुआत करेंगे. देश के पहले एकीकृत मल्टी माडल टांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेटो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में यातयात भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है. कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है.
पहला चरण अलुवा और पलारीवोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है. कोच्चि मेटो का उद्घाटन सुबह 11 बजे जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्टीय स्टेडियम में होगा.
प्रधानमंत्री के यहां सुबह सवा दस बजे पहुंचने की उम्मीद है जो पलारीवोम से पथाडीपलम तक कोच्चि मेटो टेन में यात्रा करेंगे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन के लिए स्टेडियम जाने से पहले वह उसी टेन से पलारीवोम लौटेंगे.
उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, एरनाकुलम के सांसद के वी थॉमस और मेटो मैने ई. श्रीधरन प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे.
कोच्चि मेटो के अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि में विश्व स्तरीय मेटो प्रणाली से ग्रेटर कोच्चि में क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होने से जीवन की गुणव}ाा में सुधार आएगा और इससे भीड़भाड़, यातायात अव्यवस्था, आने-जाने में लगने वाले समय, वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी.