(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aurangzeb Status: वॉट्सएप पर लगाई औरंगजेब की फोटो, कोल्हापुर में बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज
Aurangzeb Status: कोल्हापुर में औरंगजेब तस्वीर वॉट्सएप पर लगाने के मामले पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया. लोगों के जुटने पर प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे इलाके में तनाव फैल गया.
Aurangzeb Status: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों के वॉट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने को लेकर मामला गरम हो गया है. हिंदू संगठनों ने बुधवार (7 जून) को कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने का आवाहन किया था. हिंदू संगठन के लोग जब वहां इकट्ठा होना शुरू हुए तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिला प्रशासन ने 19 तारीख तक के लिए शहर में कहीं पर लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है.
पुलिस ने संगठन के लोगों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें वहां से भगाया. कोल्हापुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिला प्रशासन ने 19 तारीख तक के लिए शहर पर कहीं पर लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों लोगों पर पोस्ट बनाने और उसे सर्कुलेट करने का आरोप है. इसके साथ ही रेंज के IG और SP मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH | Maharashtra | A clash breaks out between members of some Hindu organisations and Police in Kolhapur during a protest called by the former. A bandh and protest were called by the organisations after tensions broke out in the city when some youth allegedly posted… pic.twitter.com/QNiZHN9Adz
— ANI (@ANI) June 7, 2023
कड़ी कार्रवाई करने के दिए हैं निर्देश
कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. मैं जनता से भी शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, ''औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है. पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो.''
There is no forgiveness in Maharashtra for those who praise Aurangzeb. Police are also taking action. At the same time, it is our collective responsibility to ensure that the people should also maintain peace, no untoward incident happens anywhere: Maharashtra Deputy CM Devendra… pic.twitter.com/laJPqVFZvW
— ANI (@ANI) June 7, 2023