Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीते कुछ दिनों में जिन सोशल मीडिया हैंडल पर औरंगजेब का स्टेटस रखा गया था वे सब नाबालिग थे. जांच एजेंसियों को शक है कि ये एक सोची समझी साजिश हो सकती है जिसके तहत नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया गया.


कोल्हापुर में हुई घटना में एजेंसियों को इस नए मॉडस ऑपरेंडी का पता चला है. इसके साथ ही एजेंसियां इस जांच में भी जुट गई हैं कि वो पता लगा सके कि इन बच्चों के पीछे कौन सी बड़ी ताकतें शामिल हैं. वहीं पूरी घटना के बाद पुलिस एक्शन में है और अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.


क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मंगलवार (6 जून) को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया. जिसके बाद दूसरे दिन कुछ स्थानीय लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस में लगाया था. इसके बाद आस-पास के इलाकों के राजनीतिक और सामाजिक संगठन बुधवार को प्रदर्शन करने के लिए उतर आए.


इस प्रदर्शन के दौरान किसी ने भीड़ पर पथराव कर दिया और इस पथराव के बाद स्थिति बिगड़ गई और इलाके में हिंसा फैल गई. इसके साथ ही कोल्हापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब का स्टेटस रखने के मामले में 2 FIR दर्ज की थी. इन दोनों FIR में कुल 5 नाबालिगों को गिरफ़्तार किया गया और उनको जुविनायल कोर्ट में पेश कर बालसुधार गृह भेज दिया गया.


हाल की हुई घटना को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल पाए इसके लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बैन कर दिया है और धारा 144 भी लागू कर दी गई है. 


यह भी पढ़ें:-


खौफनाक! पहले ट्री कटर से काटे लिव-इन पार्टनर के शरीर के टुकड़े, फिर कुकर में उबालकर मिक्सी में पीसा