Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फैली हिंसा का मामला फिलहाल शांत है, लेकिन इस मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है. विपक्ष लगातार शिंदे सरकार को इस मामले पर घेर रहा है और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने इस पूरी हिंसा का जिम्मेदार शिंदे सरकार को बताया है.
औरंगजेब को लेकर संजय राउत का जवाब
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा मामले को लेकर कहा, "कोल्हापुर मे जो कुछ भी हुआ उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. जिस औरंगजेब को चार सौ साल पहले हमने दफनाया है उसके नाम से दंगा हो रहा है. औरंगजेब को लेकर हमारी एक ही मानसिकता है कि महाराष्ट्र पर उसने आक्रमण किया."
राउत बोले- क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है?
संजय राउत ने कोल्हापुर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने कहा, "इस हिंसा में कोल्हापुर की जनता शामिल नहीं थी, बाहर से आए लोगों ने दंगा किया. राज्य के गृहमंत्री से मेरी अपील है कि अगर आपके पास इंटेलिजेंस नहीं है तो हमसे जानकारी ले लीजिए, आपकी सरकार आने के बाद इस राज्य में दंगे क्यों हो रहे हैं? आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी का फोटो लोगों ने पोस्ट किया तो उससे आपका हिंदुत्व खतरे में आ गया. औरंगजेब को यहां दफनाए हुए काफी साल हो गए, इतने साल बाद भी आपको चुनाव जीतने के लिए औरंगजेब की जरूरत है. इसलिए कि आपकी कर्नाटक में बजरंगबली ने कोई मदद नहीं की"
कोल्हापुर में औरंजगेब को लेकर शुरू हुए विवाद और हिंसा के मामले में अब पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस ने कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले पांच युवकों को भी हिरासत में लिया गया. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें - Kolhapur Violence: कोल्हापुर में बवाल के बाद अब कैसे हैं हालात, हिंसा के पूरे पैटर्न पर विपक्ष ने उठाए सवाल