Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल और कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का आज यानी रविवार (25 अगस्त, 2024) को पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. लाई डिटेक्टर टेस्ट से पहले आरोपी संजय रॉय ने इस रेप मर्डर मामले में खुद को निर्दोष बताया था. उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है.
मामले में जेल अधिकारियों के हवाले से आई एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि आरोपी ने जेल के सुरक्षा गार्ड्स से कहा था कि उसे हत्या और बलात्कार के बारे में कुछ नहीं पता, जबकि कोलकाता पुलिस के अनुसार संजय राय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की बात को कबूल की थी. 23 अगस्त को संजय राय ने सियालदह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने यह दावा किया था कि वह निर्दोष है और बेगुनाही साबित करने के लिए उसने परीक्षण के लिए सहमति भी दी थी. उसका कहना था कि उसे इस मामले के बारे में कुछ भी नहीं पता है.
संजय रॉय को लेकर क्या बोले अफसर?
सीबीआई और पुलिस लगातार उसे पूछताछ कर रही है. उनका कहना है कि संजय रॉय के बयानों में भारी विसंगतियां हैं. अधिकारियों की ओर से जब उसकी चेहरे की चोटों और अपराध के दौरान सेमिनार हॉल में मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो वह कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दे सका. वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. न ही वह यह स्पष्ट कर पाया कि वह अपराध से कुछ देर पहले सेमिनार हॉल की ओर जाने वाले गलियारे में क्या कर रहा था.
पोर्नोग्राफी का बड़ा आदी है संजय रॉय!
संजय रॉय को जेल की सेल नंबर 21 में रखा गया है. कड़ी निगरानी के लिए उसके सेल के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सीबीआई रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि संजय रॉय पोर्नोग्राफी का बड़ा आदी है. डॉक्टर के हवाले से यह कहा गया कि उसके अंदर जानवरों जैसी प्रवृत्ति है.
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: जजों के आगे फूट-फूट कर क्यों रोने लगा था आरोपी संजय रॉय? जानें, कोर्टरूम में क्या-कुछ हुआ