Kolkata Latest News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सौरभ गुप्ता (22) नाम के पकौड़े बेचने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई. भवानीपुर के जस्टिस द्वारकानाथ रोड पर पानी भरा था और वहीं बिजली का तार गिर गया. सड़क से गुजरते समय सौरभ पानी के संपर्क में आ गया और उसे इस कदर जोरदार करंट लगा कि उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (सीईएससी) ने उस उपभोक्ता के घर का मीटर काट दिया, जिसके घर का तार पानी में गिरा हुआ था. सीइएससी के बयान में बताया गया कि वह लापरवाही के लिए उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगा. 


स्थानीयों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इलाहाबाद के रहने वाले सौरभ गुप्ता को घर के पास पानी से भरी सड़क से गुजरते समय करंट लग गया. उसे नहीं पता था कि लटकते तार से पानी में करंट आ गया है. बिजली का यह तार एक व्यक्ति ने स्टील के खंभे पर लाइट लगाने के लिए खींचा था. वह व्यक्त डेयरी से बने उत्पाद बेचता है. उसने दुकान के सामने रोशनी के लिए बिजली के खंभे से तार खींचा था. 


बिजली के तार से पानी में फैला करंट


हादसे के बाद जब पीड़ित को शंभुनाथ पंडित अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीईएससी के अधिकारी ने कहा, "हमारे इंजीनियरों ने पाया कि उपभोक्ता सुपार्श्व इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की ओर से 2/3 जस्टिस द्वारकानाथ रोड पर मीटर से एक बिजली का तार खींचा गया था. तार की रबड़ कोटिंग घिस गई थी और वह उभर गया था. यह तार पानी के संपर्क में आया और उसमें करंट आ गया." 


ममता बनर्जी पर भाजपा का निशाना


हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में दुखद घटना हुई है. एक 25 वर्षीय युवक की स्थिर पानी में करंट लगने से मौत हो गई. नाबन्ना से स्थिति को नियंत्रित करने के मुख्यमंत्री के प्रयासों के बावजूद, उनके प्रशासन की विफलताएं साफ दिख रही हैं. मेयर फिरहाद हकीम और टीएमसी सरकार के तहत लोग कब तक अक्षमता और भ्रष्टाचार को सहन करेंगे? यह उनके कुशासन की असली कीमत है.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा चुनाव? बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ाने के लिए खरीदा गया नामांकन पत्र