Kolkata Airport Fire Update: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (14 जून) की रात आग लगने की खबर सामने आई थी. हालांकि, अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया और टर्मिनल के अंदर से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. 


कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने फिलहाल आग लगने का कारण नहीं बताया है. फिलहाल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया था. अधिकारियों का कहना है कि करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.






एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान 


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता में चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर मामूली आग और धुआं था. रात 9 बजकर 40 मिनट तक इसे काबू कर लिया गया था. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है. संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है. 






सीआईएसएफ (CISF) ने बताया डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लग गई. धुएं के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग बुझा दी गई है. सामान्य परिचालन बहाल किया जा रहा है. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?


वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "कोलकाता एयरपोर्ट पर एक चेक-इन काउंटर के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन मामूली आग लग गई." उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट डायरेक्टर के संपर्क में हैं और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सौभाग्य से, सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. चेक-इन प्रक्रिया को 10 बजकर 25 मिनट पर फिर से शुरू कर दिया गया है. आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


अमृतपाल सिंह के मददगार अवतार खांडा की हालत नाजुक, भारतीय दूतावास पर हमले के बाद हुई थी गिरफ्तारी