कोलकाता: कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट पर भीड़भाड़ वाले बगरी बाजार के मध्य हिस्से में रविवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया है.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण हमें काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम इमारत में घुसने के लिए दरवाजों और छोटी खिड़कियों की ग्रिल काटने के लिए हाइड्रॉलिक सीढ़ी और गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.’’
उन्होंने बताया कि आग इमारत के भूतल पर लगी और अन्य मंजिलों तक फैल गई. उन्होंने कहा, ‘‘पांच घंटे बाद भी आग बुझाना मुश्किल हो रहा है.’’ आग के कारण इलाके में यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं.