Kolkata Blast Eye Witness: कोलकाता में शनिवार, 14 सितंबर को एसएन बनर्जी रोड पर हुए विस्फोट में दो लोग घायल हुए हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों को तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच परख की जा रही है. इस घटना में चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक शख्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "विस्फोट के समय हम पास में खड़े थे. हम तुरंत मौके पर दौड़े और देखा कि एक व्यक्ति जो कूड़ा बीनने वाला था, पास पड़ा था. व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट आई है. धमाके की आवाज बहुत तेज थी. पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यातायात रोक कर दिया गया था. कोई और घायल नहीं हुआ"






पुलिस ने क्या कहा?


कोलकाता पुलिस ने कहा, "लगभग 13.45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के एक्स-इंग पर विस्फोट की एक घटना हुई और कूड़ा बीनने वाला एक व्यक्ति घायल हो गई (इसके अलावा एक घायल और हैं). इसके बाद ओसी तलतला वहां गए और पता चला कि घायल को एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया था और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है."


'बैग की और आसपास इलाके की ली गई तलाशी'


पुलिस ने आगे कहा, "इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) टीम को बुलाया गया. इसके बाद, बीडीडीएस कर्मियों ने पहुंचकर बैग और आसपास के क्षेत्र की जांच की. उनकी मंजूरी के बाद, यातायात की अनुमति दी गई."


ये भी पढ़ें:


Karnataka: पुलिस वैन में क्यों लॉक कर रखी गई गणेश भगवान की मूर्ति? जानें, वायरल फोटो की सच्चाई