नई दिल्ली: नए साल पर अपने सगे-संबंधियों को तौहफा देने की बात त आपने सुनी होगी लेकिन इस साल के अंत में कोलकाता में एक डिजिटल मीडिया कंपनी ने अपनी महिला कर्मचारियों को एक ऐसा तोहफा दिया है जो वाकयी काबिल-ए-तारीफ है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक साल पुरानी फर्म, FlyMyBiz ने महिला कर्मियों को पीरियड्स की छुट्टी देने का फैसला किया है. कंपनी द्वारा अपनी महिला कर्मियों को प्रत्येक महीने में एक दिन की छुट्टी अलग से दी जाएगी.


कंपनी की सीईओ सौम्या दत्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा 'हमारी कंपनी में महिला कर्मचारियों को प्रत्येक महीने एक दिन की ज्यादा छुट्टी दी जाएगी. यह जनवरी 2019 से लागू होगी, अब महिला कर्मचारियों को एक साल में अलग से 12 दिन की छुट्टी दी जाएगी.'


सौम्या ने आगे कहा,'' हमे पता है इस दौरान महिलाओं को कितना कष्ट होता है. कितनी मानसिक-शारीरिक पीड़ा होती है. लेकिन कोई आगे नहीं आता. हमारी तरफ से यह महिलाओं के साथ खड़े होने का एक प्रयास है'' कंपनी के इस फैसले की वजह से महिला कर्मचारियों में तो खुशी है ही साथ ही कंपनी के पुरुष कर्मचारियों ने भी इसका स्वागत किया है.


ये भी देखें