Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है. आरोपी संजय रॉय भी सीबीआई की हिरासत में है. उससे लगातार पूछताछ हो रही है. इन सबके बीच एबीपी न्यूज ने ऑपरेशन आरजी कर किया. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं...


'चीफ मिनिस्टर कर रहीं प्रोमोट'


आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने कहा, "पांच जूनियर स्टूडेंट लापता हैं. इस तरह के लोगों को पहले सस्पेंड करना चाहिए. आप उसका इन्फ्लूएंस देख रहे हो, चीफ मिनिस्टर उसको प्रमोट कर रही हैं."


डॉ. अख्तर अली पहले भी आरजी कर कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष पर कई आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा, "संदीप घोष खुद भ्रष्ट आदमी है और एक माफिया है. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इतना गंदा इंसान नहीं देखा." उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग डेड बॉडी को बेचते थे, लेकिन किसे बेचते थे ये नहीं पता है." 






डॉ. अख्तर अली ने संदीप घोष के पावर की बात कही


डॉ. अख्तर अली ने एबीपी न्यूज को बताया, "संदीप घोष पहला ऐसा आदमी है, जिसके खिलाफ कोई आदमी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाया. क्योंकि इसके पास पैसा और पावर दोनों है. मैं इस बात को बोल नहीं पा रहा हूं, लेकिन आप इस बात को समझ लें कि चीफ मिनिस्टर उसको प्रोमोट कर रही हैं." डॉ. अख्तर अली 16 साल तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज में काम कर चुके हैं. वे संदीप घोष के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय से 15 बार शिकायत कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें : Exclusive: 'क्राइम सीन पर वकील, नेता और प्रिंसिपल के आदमी पहुंचे थे...', ABP न्यूज के 'ऑपरेशन RG कर' में बड़ा खुलासा