Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अफसोस जताया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह निंदनीय घटना है. उन्होंने टीएमसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वह अभी भी दुविधा में है. कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. राज्य सरकार सक्षम नहीं है और वह आरोपियों की मदद करना चाहती है. 


उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हम स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं. हम चाहते हैं कि कोलकाता के सीपी विनीत गोयल, सीएम के प्राइवेट डॉक्टर - डॉ एसपी दास और डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि वे इस हत्या के मेन मास्टरमाइंड़ हैं. यह एक क्रूर हत्या और गैंगरेप है."


क्या है मामला?


कोलकाता में बीते 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. जिसके बाद से ही डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है और वे हड़ताल पर चले गए थे. जहां कोलकाता की घटना को लेकर दिल्ली में भी विरोध हो रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कबूल की. फिलहाल संजय 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है. हालांकि, इस घटना के खिलाफ देश भर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.


जूनियर डॉक्टरों ने संदीप घोष की नियुक्ति का किया विरोध


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रमुख डॉ. संदीप घोष मंगलवार (13 अगस्त) से कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार संभालने वाले थे, मगर इससे पहले छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें पद ग्रहण नहीं करने देने का फैसला किया. दरअसल, छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार (12 अगस्त) की शाम को प्रिंसिपल के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था.


यह भी पढ़ें: Kolkata Murder Case: 'कॉलेज प्रिंसिपल को क्यों बचा रहे...', ममता सरकार से HC ने पूछा सवाल, रेप-मर्डर मामले की मांगी केस डायरी