Kolkata Case: 'आंख में धूल झोंकेने की हो रही कोशिश', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर अधीर रंजन चौधरी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला
Kolkata Doctor Rape Case: बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट की सलाह पर डॉक्टर विचार विमर्श करेंगे. जिसके लिए डॉक्टर जरूर सही कदम उठाएंगे.
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले में बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो डॉक्टरों से बात कर सकती थीं, जो डॉक्टर सेवा करते थे आज उनकी जान मुसीबत में पड़ी हुई है.
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि डॉक्टर जरूर सही कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिख रही हैं. हालांकि, इस घटना से पहले भी बहुत सारी घटनाएं घटी है. ऐसे में छानबीन को टालने के लिए मुख्यमंत्री हमेशा से टालमटोल करती रही है. जहां पर वो इस बार भी इसी प्रयास में थी. मगर, आज आम लोगों की आंख में धूल झोंकेने के लिए ये सब कर रहीं है. अधीर रंजन ने कहा कि रेप और मर्डर बंगाल में एक अंतराल पर होता रहता है.
अधीर रंजन की कपिल सिब्बल से गुजारिश
कांग्रेस नेता ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने ममता सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को घेरा है. अधीर ने कहा कि कपिल सिब्बल एक मशहूर वकील हैं. हिंदुस्तान के कानून जगत में वो एक बड़ा सितारा भी हैं. मैं उनसे ये गुजारिश करूंगा कि केस से अलग हो जाओ. मैं बंगाल के आम लोगों के सेंटीमेंट और गुस्से को देखते हुए ये बात कह रहा हूं. अपराधियों की तरफदारी न करें तो बेहतर है क्योंकि आप कभी लोकसभा के चुने हुए जनप्रतिनिधि थे. अभी भी राज्यसभा के मेंबर हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
बीती 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में हत्या से पहले डॉक्टर का रेप होने की पुष्टि हुई थी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया.