Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घिनौनी वारदात के बाद अब दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा है. डॉक्टर्स ने एम्स के बाहर रोड ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही डॉक्टर्स ने रोड पर मार्च निकाला है.
दिल्ली सचिवालय में अस्पतालों के अधिकारियों की बैठक- FORDA अध्यक्ष
FORDA के अध्यक्ष डॉ अविरल माथुर ने कहा, "दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के सभी अस्पतालों की बैठक होने वाली है. वह वहां हमारी मांगें रखेंगे. अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों को छोड़कर सभी डॉक्टर काम कर रहे हैं."
FORDA के अध्यक्ष डॉ अविरल माथुर ने कहा, "इस घटना की सभी को निंदा करनी चाहिए. कल, हमने FORDA के तहत देशव्यापी हड़ताल के लिए एक नोटिस जारी किया था, जिसमें हमने कुछ चीजों की मांग की थी. जब हमारी मांगों पर गौर किया जाएगा, तब हम हड़ताल खत्म कर देंगे क्योंकि हम नहीं चाहते कि मरीजों को परेशानी हो. मरीजों की सुविधा के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी हैं. हमारा संगठन लगातार मंत्रालय के संपर्क में है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांगें पूरी होंगी." FORDA ने बताया है कि तीन लाख रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं."
अस्पतालों के सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद बदले हुए हालातों को लेकर दिल्ली के डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता ने कहा, "अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों के नाम अब रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे. कोई भी अवांछित व्यक्ति प्रवेश करके परेशानी न पैदा करे. डॉक्टरों ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. गार्डों को पहचान पत्र दिए गए हैं, जिसे वे ड्यूटी पर हमेशा पहनेंगे. यह सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है."
ये भी पढ़ें: