Kolkata Doctor Rape Murder Case: कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच कोलकाता पुलिस से ट्रांसफर करने के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. पीठ ने पुलिस द्वारा अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का बयान दर्ज करने में देरी करने के तर्क पर सवाल उठाया था. 


अब इस मामले में राजनीतिक आरोप लगाया जाने लगा है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पुलिस को सात दिन की समयसीमा देने और मामले को सीबीआई को सौंपने में देरी पर सवाल उठाया.


भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि वह किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. प्रवक्ता गौरा भाटिया ने कहा, "सबूत इकट्ठा करने के लिए पहले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और ममता बनर्जी ने बयान दिया था कि जब यह अपराध हुआ था, तो उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों के बाद मामले को सीबीआई को दे देंगी. उनसे सवाल यह है कि क्यों?"


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर मामला तुरंत एजेंसी को सौंप दिया जाता तो सीबीआई निष्पक्ष जांच हो पाती. 






पश्चिम बंगाल बीजेपी का धरना


पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "सीबीआई को शिकंजा कसना चाहिए और संदीप घोष, डॉ. एसपी दास और विनीत गोयल हिरासत में लेना चाहिए. आरजी कर में घटना वाली रात की सुबह डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन सुशांत राय और डॉ. अभीक डे वहां क्यों गए थे? सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने लिए गए थे? सीबीआई को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हम मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हैं. हम विधानसभा के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे, शाम में हमारी रैली है."


ये भी पढ़ें:


Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में 4 आतंकियों के मारे जाने की आशंका, सेना के कैप्टन भी शहीद