Kolkata Doctor Rape Murder Case Latest News: सीबीआई ने गुरुवार (29 अगस्त 2024) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत दो निजी गार्डों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों गार्डों के पॉलीग्राफ टेस्ट की सहमति लेने के लिए गुरुवार को इन्हें कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया और वहां से मंजूरी मिलने के बाद शाम तक यह टेस्ट पूरा किया गया.
इस तरह इस केस में अब तक पॉलीग्राफ टेस्ट से गुजरने वाले व्यक्तियों की संख्या अब 10 हो गई है, जिसमें गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, कोलकाता पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) अनूप दत्ता, चार डॉक्टर जो वारदात वाली रात पीड़िता के साथ ड्यूटी पर थे और कोलकाता पुलिस के एक सिविल वॉलंटियर का नाम शामिल है.
इस वजह से सीबीआई कर रही पॉलीग्राफ टेस्ट
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सामने आई जानकारी का इस्तेमाल मुकदमे के दौरान सबूत के तौर पर नहीं किया जा सकता है, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पुष्टि करने वाले सबूत जुटा सकता है जिसका इस्तेमाल अदालत में किया जा सकता है. पॉलीग्राफ टेस्ट संदिग्धों और गवाहों के बयानों में झूठ का आकलन करने में मदद कर सकता है. उनकी मनोवैज्ञानिक प्रतिक्रियाओं, हृदय गति, सांस लेने के तरीके, पसीने और रक्तचाप की निगरानी करके, जांचकर्ता यह निर्धारित कर सकते हैं कि वह जो जवाब दे रहे हैं उसमें विसंगतियां हैं या नहीं.
9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई थी हत्या
बता दें कि 9 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में संजय रॉय नाम के सिविल वॉलंटियर को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. उस घटना के दिन सुबह 4:03 बजे सेमिनार हॉल में जाते देखा गया था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस केस की जांच को कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. इसके बाद सीबीआई ने 14 अगस्त से मामले की जांच शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें
नीला या हरा? कोलकाता रेप-मर्डर केस में वायरल बेडशीट का रंग बदलने के दावे पर क्या बोली पुलिस