Kolkata Rape Case: अब खुलेंगे नए राज! संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी, 4 डॉक्टर्स की भी होगी जांच
Kolkata Doctor Rape Murder Case: पिछले 7 दिनों की पूछताछ में संदीप घोष ने जो बयान दिए हैं, उस पर सीबीआई को शक है. जिन चार डॉक्टर्स का टेस्ट होना है उन्होंने घटना के दिन मृतका के साथ डिनर किया था.
![Kolkata Rape Case: अब खुलेंगे नए राज! संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी, 4 डॉक्टर्स की भी होगी जांच Kolkata Doctor Rape Murder Case Court approval for polygraphy test of ex principal Sandip Ghosh and four trainee doctor Kolkata Rape Case: अब खुलेंगे नए राज! संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी, 4 डॉक्टर्स की भी होगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/d27f77e84f286cda4860d561f77cd06f1724331468516708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता रेप औऱ मर्डर केस को लेकर सीबीआई सच का पता लगाने के लिए जुटी हुई है. सीबीआई ने गुरुवार (22 अगस्त 2024) को आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सियालदह कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद अब कोर्ट ने संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट को मंजूरी दे दी है. सके अलावा चार ट्रेनी डॉक्टर्स का भी पॉलीग्राफी टेस्ट होगा.
कोलकाता रेप-मर्डर केस की असली सच्चाई जो 8-9 अगस्त की रात को घटी वो सीबीआई की पूछताछ में सामने नहीं आ पा रहा है. इस वजह से सीबीआई सजंय रॉय, संदीप घोष और उन चार डॉक्टर्स का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है, जिन्होंने घटना की रात मृतका के साथ डिनर किया था. सीबीआई को लगता है कि पूछताछ में ये लोग सच नहीं बता रहे हैं या कुछ छिपा रहे हैं.
संदीप घोष के बयान पर CBI को शक
इतना तो साफ हो गया है कि पिछले 7 दिनों की पूछताछ में संदीप घोष ने जो बयान दिए हैं, वो सीबीआई के गले नहीं उतर रहा है. सीबीआई के लिए वो चार डॉक्टर्स इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने ही सजंय रॉय के अलावा पीड़िता को उस रात जिंदा देखा था. मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म बड़ी आसानी से कबूल कर लिया, लेकिन सीबीआई को मुख्य आरोपी सजंय रॉय और उसके बयानों पर शक है.
इन सवालों के जवाब चाहती है सीबीआई
पॉलीग्राफ टेस्ट के जरीए सीबीआई जानना चाहती है कि आखिर हत्या की रात उन चारों डॉक्टर्स ने पीड़िता से क्या बात की थी? चारों ने क्या खाना खाया और खाते वक्त उन लोगों की क्या बात हुई थी? डिनर करने के बाद पीड़िता कहां गई और वो चारों डॉक्टर कहां गए. सब एक दूसरे से उस रात डिनर के बाद कब मिले? सीबीआई इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहती है.
ये भी पढ़ें : Kolkata Rape 'अमानवीय है 36 घंटे की शिफ्ट', SC ने जताई डॉक्टरों की ड्यूटी के घंटो पर चिंता, दिया टास्क फोर्स को ये निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)