Kolkata Doctor Rape Murder Case : 9 अगस्त को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप मामले में नई जानकारी सामने आई है. पुलिस ने कहा कि इस घटना से कुछ घंटे पहले ही डॉक्टर ने अपने 4 साथियों के संग नीरज चोपड़ा का रजत पदक जीतने वाला मैच भी देखा था. इस दौरान सभी ने साथ में डिनर भी किया. इसके बाद उसने अपनी मां को भी कॉल कर खाना खाने की जानकारी दी थी और वह अस्पताल के ही सेमिनार हॉल में सो गई, लेकिन शुक्रवार की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज में उसका अर्धनग्न शव मिला. कोलकाता पुलिस के अनुसार, वह नाइट ड्यूटी पर थीं. डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी.


4 साथियों के संग डिनर भी किया था
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ऑन-कॉल ड्यूटी पर थी. उसने अपने 4 अन्य सहकर्मियों के साथ रात का खाना ऑर्डर किया था, जिसे उन्होंने रात 12:30 बजे सेमिनार रूम में खाया था. उन्होंने ओलंपिक भी देखा. उनके जाने के बाद वह सेमिनार रूम में ही सो गई. पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया, जिसके बाद आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. फुटेज के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे संजय इमरजेंसी बिल्डिंग में जाता दिखा, जहां पीड़िता पहले से सोई हुई थी. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे डॉक्टर की लाश बरामद हुई.


पोर्नोग्राफी का आदी था संजय रॉय
डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में 33 वर्षीय संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि वह 2019 में सिविक वॉलंटियर के तौर पर कोलकाता पुलिस में शामिल हुआ था, कम से कम 4 बार शादी कर चुका था. एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह अपनी पत्नियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार करता रहा है. रॉय कथित तौर पर पोर्नोग्राफी का आदी था और उसके मोबाइल फोन में ऐसी कई सामग्री थी. अधिकारी ने कहा कि उसके मोबाइल फोन में पोर्नोग्राफी सामग्री काफी परेशान करने वाली और हिंसक थी. हम उसकी मानसिक स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि ऐसी चीजें देखना काफी अप्राकृतिक है.