Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल कर रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के परिसर में बुधवार (14 अगस्त 2024) की देर रात को हुए हिंसा को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया.


FAIMA और RDAs की बैठक में लिए गए निर्णय


इस घटना के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने विभिन्न राज्यों और संस्थानों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDAs) के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि FAIMA और RDAs साथ मिलकर देश में चुनिंदा मेडिकल सर्विस को अनिश्चितकालीन निलंबित रखेगी.


डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल का असर मरीजों पर साफ नजर आ रहा है. हड़ताल की वजह से दिल्ली एम्स में कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा. कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जहां ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान दिखे. हालांकि आपातकालीन सेवाओं में ही आने वाली आईसीयू सर्विसेज में भी डॉक्‍टर तैनात हैं. FAIMA ने हर मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन और फैकल्टी एसोसिएशन से तुरंत रेजिडेंट डॉक्टर के लिए न्याय और देश भर में डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सीपीए कमेटी की स्थापना के लिए ऐतिहासिक लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया.


दिल्ली में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा FAIMA 


देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच FAIMA ने 17 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे दिल्ली में एक शांतिपूर्ण विरोध करने का फैसला किया है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन 17 अगस्त को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 से जंतर मंतर तक विरोध प्रदर्शन करेगी. FAIMA की ओर से कहा गया, "400-500 गुंडों की भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के परिसर और इमरजेंसी क्षेत्र पर हमला किया. इस भयावह घटना के विजुअल्स, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, वो दिल तोड़ने वाले हैं."


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया यानी FORDA ने गुरुवार (15 अगस्त 2024) फिर से हड़ताल करने का ऐलान किया. FORDA ने मंगलवार (13 अगस्त 2024) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मीटिंग के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया था.


ये भी पढ़ें :  Kolkata Doctor Rape Case: 'वाम और राम मिलकर कर रहे', कोलकाता के अस्पताल में हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी