Kolkata Doctor Rape Murder Case Latest News: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (17 सितंबर 2024) को फिर से सुनवाई हुई. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले की लाइव स्ट्रीमिंग पर सवाल उठाया.
कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा- इसे देख कर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. वकील के रूप में कमाई मेरी 50 साल की प्रतिष्ठा दांव पर है. ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे मैं बलात्कारी की पैरवी कर रहा हूं. इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि लाइव स्ट्रीमिंग बंद नहीं की जा सकती है.
कपिल सिब्बल ने कहा- वकीलों को मिल रहीं धमकियां
सीजेआई ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पहले हम CBI की नई स्टेटस रिपोर्ट देखना चाहेंगे. सिब्बल ने यह भी कहा कि उनके पक्ष के वकीलों को सड़क पर मौजूद लोग धमकी दे रहे हैं. एसिड फेंकने, रेप करने की बात कही जा रही है. इस बीच CJI ने पूछा कि चार्जशीट दाखिल करने की समय सीमा क्या है? इस पर सॉलिसीटर ने जवाब दिया कि 90 दिन. CJI ने वकीलों से कहा कि हम स्टेटस रिपोर्ट के तथ्य तो आपको नहीं बता सकते, लेकिन हमें दिख रहा है कि CBI पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
सीजेआई बोले- धमकी मामले में कोर्ट करेगा हस्तक्षेप
कपिल सिब्बल की धमकी वाली बात पर सीजेआई ने कहा कि अगर किसी महिला वकील को धमकियां मिल रही हैं तो कोर्ट इसमें हस्तक्षेप करेगा. दरअसल, कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि लाइवस्ट्रीमिंग की वजह से उनके चैंबर की महिला वकीलों को बलात्कार और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं.
पीड़िता के पिता का सुझाव न मानने पर CBI की आलोचना की
जूनियर डॉक्टरों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि डॉक्टर अपराध स्थल पर मौजूद अन्य लोगों के नाम सीलबंद लिफाफे में सीबीआई को साझा करने को तैयार हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के पिता के सुझावों को स्वीकार करने में देरी के लिए सीबीआई की आलोचना की. सीजेआई ने कहा, "मृतक के पिता ने जांच के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. हम इसे सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं, हम कहेंगे कि ये काफी महत्वपूर्ण जानकारी हैं और सीबीआई को इस पर गौर करना चाहिए. 5 दिन की देरी से सीबीआई खुद ही अपंग हो गई है."